मिरर मीडिया : कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में 6.3 तीव्रता का तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप स्थानीय समयानुसार गुरुवार दोपहर 12:04 बजे (1704 GMT) आया, जिसका केंद्र बोगोटा से 40 किलोमीटर (25 मील) दक्षिण-पूर्व में देश के केंद्र में स्थित एल कैल्वारियो शहर रहा।
भूकंप आने के बाद सायरन बजने लगा और थोड़ी देर बाद लोगों में इसको लेकर दहशत फैल गई। इस दौरान एक महिला ने तो 10वीं इमारत से छलांग दी, जिससे उसकी मौत हो गई है। हालांकि भूकंप की वजह से किसी की मौत होने या जानमाल के नुकसान की बात सामने नहीं आई है। जिसके बाद इमारतें खाली कराई गईं हैं।