HomeUncategorizedवीर शहीद गणेश हांसदा फेलोशिप के लिए चयनित छात्र झारखंड...

वीर शहीद गणेश हांसदा फेलोशिप के लिए चयनित छात्र झारखंड के स्थापना दिवस पर होंगे सम्मानित

जमशेदपुर । झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के सुदूर प्रखण्ड बहरागोड़ा के कोसाफलिया गांव के वीर सपूत गणेश हांसदा ने जून 2020 में देश के लिए शहादत देकर समूचे झारखण्ड को गर्वान्वित होने का मौका दिया था। इलाके के बच्चों को पढ़ाई के लिए ढेरों परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वही बड़ी संख्या में युवा पढ़ाई छोड़कर दूसरे राज्यों में मजदूरी करने के लिए चले जाते है। मौजूदा स्थिति में परिवर्तन लाने एवं वीर शहीद गणेश हांसदा की ऐतिहासिक कहानी से इलाके के बच्चों व युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था निश्चय फाउंडेशन के द्वारा जनभागीदारी से वीर शहीद गणेश हांसदा फेलोशिप एवं वीर शहीद गणेश हांसदा पुस्तकालय अभियान शुरू किए है, जिसके माध्यम से सुदूर ग्रामीण इलाके में पढ़ाई को लेकर बेहतर माहौल बन रहा है।वीर शहीद गणेश हांसदा फ़ेलोशिप के माध्यम से वीर शहीद के पैतृक पंचायत चिंगड़ा के 14 गांवों से मैट्रिक पास करने वाले 5 बच्चों का चयन हर वर्ष प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से किया जाता है। फ़ेलोशिप के माध्यम से चुने गए बच्चों को इंटर से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई के लिए सहयोग एवं मार्गदर्शन दिया जाता है, जिससे ग्रामीण बच्चे अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में निर्बाध व सही दिशा में मेहनत कर सके।

फेलोशिप के दुसरे वर्ष 2021 में; वीर शहीद गणेश हांसदा फ़ेलोशिप के लिए चिंगड़ा गांव के नारान टुडू, भण्डारशोल के रूपनारायण बेरा, अर्जुनबेडा की शिवानी घोष, पुटूलियाशोल के जयदीप महाकुड़ एवं भंडारशोल के आकाश जाना का चयन किया गया है। बच्चों का चयन सितंबर-अक्टूबर महीनों में चार चरणों तक चले ऑनलाइन प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से किया गया। प्रतियोगिता परीक्षा के विभिन्न चरणों में कुल 24 बच्चों ने भाग लिया था, समूचे प्रतियोगिता परीक्षा को अनोखे तरह से आयोजित किया गया, जिससे सुदूर गांवों के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई और प्रतियोगी माहौल से रूबरू हो सके।

Most Popular