Homeधनबादअर्धनिर्मित जामाडोबा पुल से जनता परेशान : उपायुक्त को जल्द निर्माण का...

अर्धनिर्मित जामाडोबा पुल से जनता परेशान : उपायुक्त को जल्द निर्माण का ज्ञापन सौंपते हुए रागिनी सिंह ने वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की मांग की

आम नागरिक संघ के सदस्य के साथ भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने धनबाद उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

मिरर मीडिया : पिछले 14 महीनों से बंद पड़े रेलवे फाटक जामाडोबा में अर्धनिर्मित पुल से स्थानीय सहित कई लोग काफी परेशान है। वहीं अर्धनिर्मित पुल की वजह से आने जाने वाले रास्ते भी बंद पड़े हैं और लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। वहीं इस संदर्भ में बुधवार को आम नागरिक संघ के सदस्य के साथ भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने धनबाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा तथा पुल के जल्द निर्माण की मांग की साथ ही जब तक पुल निर्माण पूरा नहीं हो जाता तब तक के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की मांग की।

पूरे मामले पर रागिनी सिंह ने बताया कि भागा रेलवे फाटक पिछले डेढ़ साल से बंद पड़ा है। स्थानीय लोग वहां आंदोलन कर अनशन पर बैठे हैं। लोगों की परेशानी देख उपायुक्त से वैकल्पिक मार्ग के मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।  पिछले दिनों उपायुक्त के सहयोग से वैकल्पिक मार्ग खुला था लेकिन बाद में उसे अब बंद कर दिया गया है।

वही आम नागरिक संघ के विपिन सिंह ने बताया कि पिछले 14 महीनों से निर्माणाधीन भागा पुल के जल्द निर्माण एवं वैकल्पिक मार्ग की मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है।  उपायुक्त ने पूर्ण आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाएगी एवं पुल का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular