हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का तुरंत सुनवाई से इनकार : अब अगली तारीख का इंतजार

KK Sagar
1 Min Read

Jharkhand के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन की याचिका को ख़ारिज कर दिया है।

चुनाव के मद्देनज़र रिहाई की मांग को लेकर हेमन्त सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसे लेकर जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि ED को सुने बिना आदेश नहीं देंगे। सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन की याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया। वहीं अब इस मामले में सुनवाई 17 मई को होगी।

इधर सुप्रीम कोर्ट ने मामले में अगले सप्ताह में सुनवाई की बात कही लेकिन हेमंत सोरेन के तरफ से उनके वकील कपिल सिब्बल द्वारा पहले सुनवाई की तारीख मुकरर्र करने के लिए जोर दिया गया था जिसपर कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की 17 मई को तय कर दी।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....