पीडीएस दुकानों का किया जा रहा औचक निरीक्षण, दुकानदारों को कार्रवाई की चेतावनी
1 min read
जमशेदपुर : जनवितरण प्रणाली व्यवस्था को और दुरूस्त करने, लाभुकों को सही समय पर खाद्यान्न मिल रहा या नहीं तथा उनकी अन्य समस्याओं से अवगत होने के उद्देश्य से कार्यपालक दण्डाधिकारी सह प्रभारी पणन पदाधिकारी सुमित प्रकाश, संतोष महतो, निशा कुमारी व ज्योति कुमारी द्वारा शहरी क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली दुकानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में घाघीडीह पूर्वी, हरहरगुट्टू, उत्तर घाघीडी परसुडीह तथा सरजामदा, गोलमुरी में पीडीएस दुकानों का निरीक्षण कर दुकानदारों को जरूरी निर्देश दिए गए।

जांच के क्रम में सभी को दुकानों को पिंक रंग से रंगने, दुकान के बाहर लाभुकों की सूची लगाने, सूचना पट्ट में फोर्टिफाइड चावल को लेकर जागरूकता, जनशिकायत पंजी रखने, मुफ्त राशन वितरण की जानकारी प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया। जांच के क्रम में जनवरी तक का खाद्यान्न वितरण 21 फरवरी तक हर हाल में सुनिश्चित करने, मौके पर लाभुकों से भी फीडबैक लिया जा रहा कि उन्हें ससमय और उचित मात्रा में खाद्यान्न मिल रहा या नहीं। मापतौल मशीन का ईपॉश मशीन से कनेक्शन ताकि सही मात्रा में ही अनाज मिले, अपवाद से अनाज का उठाव समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा।

मृत या स्थानांतरित लाभुक का नाम राशन कार्ड से हटाने में प्रगति, अपवाद में राशन उठाने वाले लाभुकों का सत्यापन करना, सभी लाभुकों का आधार सीडिंग(मुखिया का आधार सीडेड है पर अन्य सदस्यों को नहीं होने की स्थिति में) तथा अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही। जुगसलाई क्षेत्र के पीडीएस डीलर सुरेन्द्र कुमार का दुकान के जांच में भौतिक स्थिति ठीक नहीं पाई गई। एक माह के अंदर पूरे दुकान के छत की मरम्मती, फ्लोर का प्लास्टरिंग के साथ रंग रोगन का निदेश दिया गया। पीडीएस डीलर श्यामाकांत मिश्रा व रत्नेश कुमार का स्टॉक पंजी संधारण उचित फॉर्मेट में नहीं पाया गया, सुधार का निर्देश देते हुए दोबारा गलती पाये जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।