अवैध निर्माण पर जेएनएसी की कार्रवाई, 5 भवन सील
1 min read
जमशेदपुर : शहर में धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ बुधवार को जेएनएसी ने कार्यवाई की। पांच क्षेत्रों में हो रहे अवैध निर्माण कार्य को बंद करा कर भवन को सील कर दिया। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि निकाय क्षेत्र में चोरी-छिपे बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण कराए जाने की जानकारी मिली थी। उड़नदस्ता टीम ने इसकी जांच की। नगर प्रबंधक सोनल सिंह, जॉय गुड़िया, नगर प्रबंधक व क्षेत्र कर्मी गणेश राम के टीम के साथ (उड़नदस्ता दल) द्वारा होल्डिंग संख्या नील, समीप एचपी पेट्रोल पंप गोलमुरी चौक जिसमें चौथा तल्ला सील, होल्डिंग संख्या-18, लाइन नंबर-2 टॉयलाडूंगरी गोलमुरी। जिसमें चौथा व पांचवा मंजिला सील, होल्डिंग संख्या -1364+1365, नया लाइन सोनारी जिसमें पांचवा तल्ला सील, होल्डिंग संख्या-E/218 A Block सोनारी जिसमें तीसरा व चौथा तल्ला सील व होल्डिंग संख्या-353, वेस्ट ब्लॉक, एनएलओ, सोनारी जिसमें तीसरा व चौथा तल्ला सील। इनमें काम बंद करवाते हुए भवनों को सील कर दिया गया। मौके पर सभी लोगों से कागजात और नक्शा मांगा गया, लेकिन किसी के द्वारा नक्शा पेश नहीं किया गया जिसके कारण निर्माण कार्य को बंद कराकर भवन को सील कर दिया गया। साथ ही नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए कहा गया है।