ट्रेन के आगे कूदकर टाटा स्टील के निलंबित अधिकारी ने की आत्‍महत्‍या, परिजनों में मचा कोहराम

0
88

 जमशेदपुर : टाटा स्टील के पूर्व चीफ सेफ्टी विजय कुमार निराला ने शनिवार को जुगसलाई रेलवे फाटक के पास ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार आज 1 बजे जुगसलाई रेलवे फाटक पर जब ट्रेन आ रही थी। तब वह ट्रेन के आगे कूद गए। जिससे उनकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार वह 3 माह से निलंबित चल रहे थे। उनपर कई गंभीर आरोप लगाकर बर्खास्‍त किया गया था। जिसकी वजह से वह काफी परेशान भी रहते थे। परिजनों का कहना है कि उन्‍होनें तनाव में आकर आत्‍महत्‍या की है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि उन्होंने सुसाइडल नोट भी लिखा था, लेकिन पुलिस ने किसी तरह का नोट बरामद होने से साफ इनकार किया है। घटना की जानकारी मिलने पर रेल पुलिस ने शव को बरामद कर पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा है। नौकरी से बर्खास्त किये जाने के बाद भी विजय कुमार निराला ने कदमा स्थित टाटा स्टील के आवास को नहीं छोड़ा था। वह टाटा स्टील कंपनी पूर्व चीफ सेफ्टी के रूप में काम करते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here