Homeराज्यJamshedpur Newsस्वच्छता उत्सव : 28 मार्च को जागरूकता रैली, 29 को मशाल...

स्वच्छता उत्सव : 28 मार्च को जागरूकता रैली, 29 को मशाल जुलूस

जमशेदपुर : स्वच्छ उत्सव कार्यक्रम के तहत महिला आइकॉन अग्रणी स्वच्छता पुरस्कार 2023 के लिए आज 35 महिलाओं को आवेदन फॉर्म भरवाया गया। राज्य शहरी विकास अभिकरण नगर विकास व आवास विभाग के दिए निर्देश के आलोक में स्वच्छता उत्सव 8 मार्च से 30 मार्च तक मानगो नगर निगम क्षेत्र में चलाया जा रहा है। महिला आइकॉन अग्रणी स्वच्छता पुरस्कार 2023, स्वच्छता यात्रा, जीएफसी इनफ्लुएंस नेटवर्क, स्वच्छता मशाल मार्च ,स्वच्छता शपथ आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के तहत व्यक्तिगत महिला उद्यमी, स्वयं सहायता समूह, सूक्ष्म उद्यम, स्टार्टअप, गैर सरकारी संगठन आदि भाग लेने के लिए आवेदन फॉर्म भराया गया।
वहीं महिला आइकॉन अग्रणी स्वच्छता पुरस्कार 2023 के लिए आज कैंप कर 35 महिलाओं को जागरूक कर आवेदन फॉर्म भरवाए गए। साथ ही मास्टर ट्रेनर के लिए आवेदन फॉर्म भरवाया गया। कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने बताया इस अभियान में महिलाओं द्वारा भरे आवेदन को और भाग लेने के लिए महिलाओं के आवेदन को विभाग भेजा जाएगा और चयन के बाद उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया 28 मार्च को जागरूकता रैली और स्वच्छता मार्च तीन स्थानों से निकाला जाएगा तथा 29 मार्च को स्वच्छता मशाल जुलूस तीन स्थानों से निकाला जाएगा। इस अभियान के तहत अधिक से अधिक गली मोहल्ले नगर निगम क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया जा रहा है और लोगों को जागरूक किया जाएगा।

Most Popular