Homeराज्यJamshedpur Newsग्रेजुएट कॉलेज के बीएड विभाग में मनाया गया शिक्षक दिवस

ग्रेजुएट कॉलेज के बीएड विभाग में मनाया गया शिक्षक दिवस

जमशेदपुर : द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वुमेन, जमशेदपुर के बीएड विभाग में शिक्षक दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा के वित्तीय पदाधिकारी व प्रवक्ता डॉक्टर पी. के. पाणी थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम में द ग्रेजुएट स्कूल के प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल ने मुख्य अतिथि को शाल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। डॉ पी. के. पाणि ने कहा शिक्षकों का महत्व प्राचीन काल से रहा है। आज हम जिस पद पर हैं। उसका कारण है हमारे अच्छे शिक्षक का होना। भारत मे ऐसे कई महापुरुषों, विद्वान शिक्षक से भरा पड़े है।

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। डॉ मुकुल खंडेलवाल ने कहा शिक्षक हमेशा छात्रों की भलाई बारे में सोचता है और उनके बच्चों के प्रथम गुरु उनके माता-पिता होते हैं। इस अवसर पर बीएड के कोऑर्डिनेटर डॉ मुकुल भृंगराज, बीएड के विभागाध्यक्ष डॉ विशेश्वर यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर कार्यक्रम में बीएड फर्स्ट सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य गान भी प्रस्तुत किया गया और अपने शिक्षकों और शिक्षिकाओं के साथ केक काटकर खुशी जाहिर की। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में बीएड के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित थी।

Most Popular