अतिक्रमण करने वाले घरों पर प्रशासन ने चलाया JCB : घर टूटा और ठंड में बेघर हो गए हजारों लोग

मिरर मीडिया : झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा चौक में रेलवे और जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण करने वाले कई सालों से इस जगह पर रह रहे थे। बिरसा चौक में रहने वाले लोग अधिकतर मजदूरी कर जीवन यापन करते है। प्रशासन के द्वारा कई एक बार नोटिस देने के बाद आज इनकी घरों को तोड़ा गया वही लगभग हजारों लोग बेघर हो गए।

अतिक्रमण हटाने के लिए दो जेसीबी मशीन लगाया गया था। दरअसल ये लोग रेलवे की जमीन में घर बना कर कई सालों से रह रहे थे। हटिया रेलवे स्टेशन यार्ड से डबल लाइन बनने की शुरुआत की जा रही है इस वजह से ट्रैक के किनारे झुग्गी झोपड़ियों को हटाया गया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय हूँ, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ। विविध विषयों पर गहराई से शोध करके और उन्हें अपने विशिष्ट नजरिए से प्रस्तुत करके, मैंने पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बनाया है। मेरी लेखनी में ज्वलंत मुद्दों, सामाजिक परिवर्तनों और नवीनतम घटनाओं का समावेश होता है, जिससे पाठकों को विस्तृत और सटीक जानकारी मिलती है। मेरा उद्देश्य है कि समाचार को सच्चाई के साथ पेश किया जाए, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन आए। मेरे लेखन का मूल मंत्र है - निष्पक्षता

Latest Articles