Homeदेशबढ़ रहें हैं कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के मामले : खतरनाक...

बढ़ रहें हैं कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के मामले : खतरनाक हो सकती है नए साल कि भीड़ : कहीं फैलने का माध्यम ना बन जाए

मिरर मीडिया : कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के देश में मामले बढ़ते जा रहें हैं। सोमवार को कर्नाटक में 34 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं तीन मरीजों की मौत हो गई। जबकि केरल की स्थिति भी भयावह है। प्रदेश में एक दिन में 115 नए मामले मिले हैं। कर्नाटक के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवा विभाग के अनुसार, प्रदेश में जेएन.1 वैरिएंट के कुल 34 मामले सामने आए हैं। इनमें से 20 मामले बेंगलुरु से हैं। वहीं चार मामले मैसूर में, तीन मामले मांड्या और एक-एक मामला रामनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, कोडागु और चामराजा नगर से मिले हैं। नए JN.1 वैरिएंट की वजह से तीन मरीजों की मौत हो गई है।

वहीं केरल की बात करें तो बीते 24 घंटों में 115 नए कोविड-19 वैरिएंट सामने आए हैं। इसके साथ राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,749 हो चुकी है। हालांकि बीते 24 घंटों में राज्य में वायरस से किसी की मौत की सूचना नहीं मिली है।

वहीं, देश में 24 घंटे में कोरोना के 628 मामले सामने आए हैं। एक्टिव केस की संख्या भी 4 हजार 52 पहुंच गई है। केरल में 24 घंटे में 376, कर्नाटक में 106, महाराष्ट्र में 50 मामले सामने आए हैं। दूसरी तरफ नए वेरिएंट JN.1 के देश में अब तक 63 मामले मिले हैं। गोवा में सबसे ज्यादा 34 केस हैं। इससे संक्रमित 8 मरीजों की मौत पिछले 5 दिन में हुई है।

शिमला में 72 घंटे में 55 हजार से गाडियां दाखिल हुई हैं। इनमें लाखों सैलानी हैं। 24 घंटे में माइनस 12 डिग्री तापमान में 12000 गाड़ियां गुजर चुकी हैं। 65 हजार लोग लाहौल और स्पीति की तरह गए हैं। यह भीड़ खतरनाक हो सकती है। एक्सपर्ट का कहना है कि पहली कोरोना लहर के बाद जब लॉकडाउन में ढील दी गई थी तब लाखो लोग पहाडों की तरफ बढे थे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular