Homeराज्यJamshedpur Newsरंग-बिरंगी राखियों से बाज़ार गुलज़ार, बढ़ रही बहनों की भीड़, दुकानदारों में...

रंग-बिरंगी राखियों से बाज़ार गुलज़ार, बढ़ रही बहनों की भीड़, दुकानदारों में उत्साह

जमशेदपुर : रक्षाबंधन को लेकर बाज़ार पूरी तरह गुलज़ार है। रक्षाबंधन इस बीच 30 अगस्त को मनाए या 31 को इन दुविधाओं के बीच बाजारों में धीरे-धीरे रौनक बढ़ने लगी है। रंग-बिरंगी राखियों को खरीदने के लिए बहनों की भीड़ देखकर दुकानदार भी काफी उत्साहित हैं। शहर के साकची, बिष्टुपुर, कदमा, मानगो समेत मुख्य बाज़ारों के साथ, कई-गली मोहल्लों में छोटे-छोटे दुकानों और चौकियों पर खूबसूरत राखियों को सजाकर बेचा जा रहा है। वहीं बहनें भी इस बार रक्षाबंधन पर अपने भाइयों की कलाई को सजाने के लिए सबसे खूबसूरत राखी खरीदने की चाह लेकर दुकानों पर आ रही है। दुकानों में महिलाएं स्टोन, मोती वाली राखियों को खूब पसंद कर रही। वहीं कार्टून और खिलौने वाली राखियां बच्चों को खूब लुभा रही है। बाजार में 20 रुपए से लेकर 1000 रुपये तक की कीमत की राखियां मौजूद हैं। वहीं ज्वैलर की दुकानों पर भी बहनें सोने और चांदी की राखियां भी अपने भाईयों के लिए खरीद रही हैं। इन राखियों की कीमत 1500 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक है। दुकानदार विकास गुप्ता ने बताया कि राखी पर बाजार में रौनक देख कर काफी खुश है। इस बार राखी पर अच्छी कमाई होने की उम्मीद है।

Most Popular