लाल डायरी में कांग्रेस के काले कारनामे दर्ज : इसका नाम सुनते ही बड़े से बड़े नेताओं की हो जाती है बोलती बंद – PM मोदी
1 min read
मिरर मीडिया : प्रधानमंत्री मोदी सीकर में एक जनसभा को भी संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने जमसभा में गहलोत सरकार व कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किया है। पीएम मोदी ने राजस्थान के सीकर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो चार साल सिर्फ सोएगा, अपने काम का हिसाब कैसे देगा? चार साल सिर्फ वर्चस्व की लड़ाई में बर्बाद किया है।
पीएम ने आगे कहा कि राजस्थान में कांग्रेस ने लूट की दुकान चलाई है, झूठ का बाजार सजाया है। कांग्रेस का मतलब है लूट की दुकान व झूठ का बाजार। इसका सबसे ताजा प्रोडक्ट लाल डायरी है। पीएम ने आगे कहा कि लाल डायरी में कांग्रेस के काले कारनामे दर्ज हैं। कांग्रेस के बड़े से बड़े नेताओं की इस लाल डायरी का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है। ये लाल डायरी राजस्थान में कांग्रेस का डिब्बा गोल कर ले जा रही है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस और 26 दलों के नए गठबंधन I.N.D.I.A पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा, ‘अगर इन्हें इंडिया की परवाह होती तो क्या से विदेशियों से भारत में दखल देने की बात करते? अगर इन्हें इंडिया की परवाह होती तो क्या ये सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक पर सवाल उठाते? अगर इन्हें इंडिया की परवाह होती तो क्या गलवान में सेना के शौर्य को कठघरे में रखते? ये वहीं चेहरे हैं, जो आतंकी हमले होने पर दुनिया के सामने रोते थे कुछ नहीं करते थे।
पीएम मोदी ने सीकर की रैली में ‘क्विट इंडिया’ का नारा दिया। उन्होंने कहा, महात्मा गांधी ने नारा दिया था- ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ और अंग्रेजों को भारत छोड़ कर जाना पड़ा था। वैसे ही आज का नारा है- भ्रष्टाचार छोड़ो इंडिया, परिवारवाद छोड़ो इंडिया, तुष्टिकरण छोड़ो इंडिया। भारत छोड़ो का यह नारा ही देश बचाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के सीकर पहुंचे। यहां उन्होंने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने सीकर में किसानों को लाभ पहुंचाने वाले एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र राष्ट्र को समर्पित किए। सरकार चरणबद्ध तरीके से देश में खुदरा उर्वरक दुकानों को पीएम किसान समृद्धि केंद्र में परिवर्तित कर रही है। ये केंद्र किसानों को कृषि-कच्चा माल, मिट्टी परीक्षण, बीज और उर्वरक की सुविधा प्रदान करेंगे। उन्होंने सल्फर कोटेड यूरिया गोल्ड लॉन्च किया। यह नीम-कोटेड यूरिया की तुलना में अधिक किफायती और प्रभावी होगा।
इसके अलावा सीकर से ही उन्होंने पीएम-किसान सम्मान निधि के 8.5 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से लगभग 17000 करोड़ रुपये की 14वीं किस्त भी जारी की। प्रधानमंत्री मोदी ने डिजिटल वाणिज्य के ओपन नेटवर्क (ओएनडीसी) पर 1500 किसान उत्पादक संगठनों को शामिल किए जाने का शुभारंभ किया। राजस्थान के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया और 7 मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखी. उन्होंने राजस्थान के उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर जिलों में स्थित 6 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन किया. जोधपुर के तिवरी में केन्द्रीय विद्यालय का शुभारंभ किया।
‘राजस्थान भारत का वह राज्य है, जिसके वैभव ने सदियों तक दुनिया को हैरान किया’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के इतने दशक बाद आज देश में ऐसी सरकार आई है, जो किसान का दुख-दर्द समझती है, किसान की चिंता समझती है। पीएम-किसान की आज की 14वीं किश्त को जोड़ दें तो अब तक 2 लाख 60 हजार करोड़ से अधिक रुपये किसानों के बैंक खातों में सीधे भेजे गए हैं। इन पैसों ने छोटे-छोटे अनेक खर्च निपटाने में किसानों की बहुत मदद की है। भारत का विकास तभी हो सकता है, जब भारत के गांवों का विकास हो। हमारी सरकार ने मेडिकल की पढ़ाई को मातृभाषा में कराने का भी रास्ता बना दिया है। अब ये नहीं होगा कि अंग्रेजी न जानने के कारण किसी गरीब की बेटी और बेटा डॉक्टर न बन पाए और ये भी मोदी की गारंटी है। सफलता तब बड़ी होती है जब सपने बड़े होते हैं। राजस्थान तो भारत का वह राज्य है, जिसके वैभव ने सदियों तक दुनिया को हैरान किया है। हमें उस विरासत को संरक्षित करना है और राजस्थान को आधुनिक विकास की ऊंचाई तक भी पहुंचाना है।