झारखंड के कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह और छात्र इंटरनेट सेवा अगले आदेश तक बंद रखने के निर्देश : दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद लिया गया फैसला

मिरर मीडिया : दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के बाद झारखंड राज्य के चार जिलों में सुबह से ही इंटरनेट बंद रखने का निर्देश दिया गया है। दरअसल राज्य के हजरीबाग, कोडरमा, गिरिडीह और चतरा जिले में कुछ मोबाइल उपभोक्ताओं के नंबर मैसेज भेज कर कहा गया कि सरकार के निर्देशानुसार आपके क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं अगली सूचना आने तक बंद कर दी गई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन जुलूस के दौरान इन जिलों दो पक्षों के बीच झड़प हुईं थी। जिसकी वजह से राज्य सरकार की ओर से एहतियात के तौर पर इन जिलों में इंटरनेट सेवा बंद करने का निर्देश दिया है ताकि किसी तरह की कोई अफवाह न फैले।

इसके इतर हजारीबाग जिले के बरही लखना दुलमहा में दो समुदाय से जुड़े युवकों के बीच मारपीट में एक युवक की मौत के बाद प्रशासन की टीम ने किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवा बाधित कराई है। मिली जानकारी के अनुसार सरस्वती विसर्जन देखने गए युवक की पिटाई से हुई मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने दुलमुहा में कई दुकानों और वाहनों में आग लगा दी, जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वहीं, कोडरमा में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए झड़प में दो घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। दोनों घायलों को कोडरमा सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles