जमशेदपुर। ईद के मौके पर जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शहर में रैफ को उतार दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी। शहर के संवेदनशील इलाके में ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया है। स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें ड्यूटी पर लगा दिया गया। पुलिस की तरह की गतिविधियों पर नजर रख रही है। ईद को देखते हुये एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने आम लोगों से अपील की है कि वे भी उनका सहयोग करें। पुलिस उनके लिये है। वहीं शहर के संवेदनशील इलाके में जिला पुलिस पूरी तरह से चौकस हो गयी है। थाना क्षेत्र में संवेदनशील इलाके के अलावा अन्य जगहों पर भी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। थाना क्षेत्र की पूरी जवाबदेही थानेदार और वहां के डीएसपी को दी गयी है। संवेदनशील क्षेत्रों में जुगसलाई का गरीब नवाज कॉलोनी पोटका का हल्दीपोखर, मानगो, आजादनगर, उलीडीह, साकची का मोहम्डन लाइन, बिष्टुपुर का धतकीडीह, बर्मामाइंस का कैरेज कॉलोनी, गोलमुरी का मुस्लिम बस्ती, परसुडीह का मकदमपुर, कीताडीह, गाड़ीवान पट्टी शामिल है। जहां पर सुरक्षा की व्यवस्था पूरी तरह टाइट कर दी गई है।