मतदान कर्मियों का जिलास्तरीय प्रशिक्षण का प्रथम चरण सम्पन्न : लगभग दस हज़ार कर्मियों ने लिया प्रशिक्षण
1 min read
मिरर मीडिया :त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के लिए गुरुवार को मतदान कर्मियों का जिलास्तरीय प्रशिक्षण का प्रथम चरण पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज एवं एसएसएलएनटी कॉलेज में आज संपन्न हुआ। पांच दिनों तक चले इस प्रशिक्षण में लगभग दस हज़ार कर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रशिक्षण के अंतिम दिन आज वरीय पदाधिकारी (प्रशिक्षण कोषांग) – सह – उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने एसएसएलएनटी केंद्र का निरीक्षण-सह-अनुश्रवण किया।

उन्होंने मतदान पदाधिकारियों से बैलट बॉक्स खोलने के तरीके, बैलट पेपर मोड़ने के तरीके, विभिन्न प्रपत्रों को भरने के बिंदुओं पर स्वयं प्रायोगिक अप्रोच अपनाया।
अब इन कर्मियों का द्वितीय चरण का चरणबद्ध प्रशिक्षण 10 मई से प्रारंभ होगा। सेक्टर पदाधिकारियों एवं मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण 7 मई को होना निर्धारित है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में वरीय मास्टर ट्रेनर दिलीप कुमार कर्ण, राज कुमार वर्मा, सुभाष, आलोक कुमार तिवारी, रामलखन कुमार, मदन प्रसाद महतो आदि उपस्थित थे।