मिरर मीडिया : सरकार के तरफ से दैनिक मजदूरों को मिलने वाले लाभ का फायदा उठाने के लिए दैनिक मजदूरों का निबंधन कराना अति आवश्यक है। इस बाबत श्रम विभाग की ओर से कैंप लगाकर मजदूरों को जागरूक किया जा रहा है।
वहीं पूरे मामले पर जानकारी देते हुए श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर सभी मजदूरों का निबंधन कराने हेतु जागरूक अभियान चलाया जा रहा है। कई मजदूर अभी भी वंचित हैं जिन्होंने अपना निबंधन नहीं कराया है। अगर वह निबंधन करा लेते हैं तो उन्हें सरकार की ओर से छात्रवृत्ति योजना जिसमें 2 बच्चों की पढ़ाई, पेंशन योजना एवं मरने के बाद 65000 से ₹1 लाख तक की राशि मिलने के प्रावधान हैं।
जिले में अब तक करीब ढाई लाख मजदूरों ने निबंधन कराया है जबकि अभी भी लाखो मजदूरों का निबंधन करना बाकी है इसको लेकर उपायुक्त के निर्देश पर लोगों को जागरूक करने और कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। श्रमिक घर बैठे भी अपना निबंधन करा सकते हैं।
बता दें कि जिले में करीब 10 से 12 लाख दैनिक मजदूर है जिसमे अभी कई श्रमिक ऐसे हैं जिन्हें अभी इसकी पूरी जानकारी नहीं है सरकार की ओर से श्रमिकों के लिए यह योजना चलाई जा रही है निबंधन कराने पर सरकार की ओर से मिल रही सभी सुविधाओं का इन्हे लाभ मिलेगा इसी को लेकर वीभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन कर मजदूरों को जागरूक किया जा रहा है।
ऐसे में जिले के सभी दैनिक मजदूरों को आगे आकर अपना निबंधन कराने की जरूरत ताकि उन्हें सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ मिल सके।