HomeJharkhand Newsज्योति अग्रवाल हत्याकांड के फरार चल रहे मुख्य हमलावर पुलिस गिरफ्त में,...

ज्योति अग्रवाल हत्याकांड के फरार चल रहे मुख्य हमलावर पुलिस गिरफ्त में, भेजे गए जेल

जमशेदपुर : ज्योति अग्रवाल हत्याकांड में पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पिछले दिनों ज्योति उर्फ स्वीटी हत्याकांड के आरोप में उसके पति रवि अग्रवाल समेत चार युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, हत्याकांड का मुख्य हमलावर विशाल प्रसाद उर्फ विशाल कालिंदी तथा प्रकाश उर्फ बोंदा उर्फ शंकर देवगम फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दोनों जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बाबुडीह लाल भट्टा नियर हनुमान मंदीर के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों के पास से एक सिल्वर रंग का पिस्टल तथा एक खोखा बरामद किया है, तथा दोनों से एक–एक स्मार्टफोन बरामद किया है। चांडिल पुलिस ने अबतक ज्योति अग्रवाल हत्याकांड के आरोपी के रूप में मृतका के पति मास्टरमाइंड रवि अग्रवाल, पंकज कुमार सहानी, रोहित कुमार दुबे, मुकेश मिश्रा, विशाल प्रसाद उर्फ विशाल कालिंदी, प्रकाश उर्फ बोंदा उर्फ शंकर देवगम को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाले छापेमारी दल में चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार राजवार, पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव, चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार, ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पाण्डेय, नवल प्रकाश, अविनाश कुमार, संदीप कुमार दुबे आदि शामिल थे। आज प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ सुनील कुमार राजवार ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। बता दें कि बीते 29 मार्च को चांडिल थाना क्षेत्र के टाटा रांची नेशनल हाईवे पर कारोबारी रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के पीछे मृतका के पति रवि अग्रवाल का ही हाथ था, जिसका खुलासा पुलिस ने हत्या के 48 घंटे बाद ही कर दिया था। हालांकि, पुलिस ने आधिकारिक पुष्टि के लिए 72 घंटे का समय लिया था।

Most Popular