मिरर मीडिया : ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की वर्ष 2024 की पहली केंद्रीय पदाधिकारियों की बैठक पटना में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष कामरेड डी के पांडेय ने कहा कि ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन की दिल्ली में होने वाली शताब्दी समारोह के लिए फेडरेशन की कूपन की राशि को जल्द से जल्द केंद्रीय कार्यालय को जमा कर दिया जाए।
उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए महामंत्री कामरेड एस एन पी श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की शताब्दी समारोह 24 से 26 अप्रैल 2024 को दिल्ली में होना है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूनियन की गलफु मान्यता के लिए चुनाव कराने का निर्देश दिया गया है। केन्द्र सरकार ने चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक नियमों को बनाने के लिए एक कमिटी का गठन कर दिया गया है। हम लोगों को जल्द ही चुनाव के लिए तैयार रहना होगा।
रेलकर्मियों के अन्य समस्याओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पतरातू अस्पताल को अपग्रेड किया जाएगा एवं अन्य हेल्थ यूनिट एवं मंडल अस्पताल में सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। डॉक्टर एवं दवा की कमी को पूरा किया जाए। अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति अब कमर्शियल एवं अन्य विभाग में भी होगी। उन्होंने कहा कि जोनल वर्क में कर्मचारी के संबंधित कार्य के फंड को अधिकारियों एवं कार्यालय रिपेयर फंड से अलग करने का प्रस्ताव रखा जाएगा। जिससे कर्मचारियों के आवास आदि का मरम्मत के लिए फंड की कमी को दूर किया जा सके। मैकेनिकल से टीएलएसी को अलग करने के लिए यूनियन की महाप्रबंधक से अलग से वार्ता हो गई है एवं जल्द ही इससे संबंधित आदेश दे दिया जाएगा। महामंत्री जी ने कहा कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित कैंसर आदि में कर्मचारियों को केंद्रीय एसबीएफ से वित्तीय सहायता यूनियन ने दिलाने का काम किया। लोको पायलट से लोंग आवर्स ड्यूटी करवाना बंद किया जाए। सामुदायिक भवन एवं रनिंग रूम की समस्याओं को जल्द दूर किया जाए।
अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल के पी एन एम प्रभारी मो ज़्याउद्दीन जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूनियन के दबाव के कारण अस्पतालों में डॉक्टर की कमी को पूरा करने के लिए वॉक इन इंटरव्यू धनबाद मंडल में 8 जनवरी 2024 को किया गया। उन्होंने कहा कि गंभीर हालत में मरीजों को रेफर करने की प्रक्रिया को और आसान बनाए जाने की जरूरत है। यूनियन के दबाव के कारण महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेल हाजीपुर ने सुदूर स्टेशनों पर जल की कमी को पूरा करने के लिए एक दिन छोड़कर के टैंकर के माध्यम से जल की आपूर्ति करने का आदेश दिया है जब तक की वहां स्थाई समाधान नहीं निकल जाता।
केंद्रीय सहायक महामंत्री ओम प्रकाश ने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए शाखाओं का कार्य क्षेत्र का पुनर्गठन करना आवश्यक है एवं आज के समय में संगठन को डिजिटल करना आवश्यक हो गई है डिजिटल संगठन आज के समय में का पुनर्गठन करना आवश्यक हो गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू मीडिया प्रभारी एनके खावस ने बताया कि आज की बैठक में जो अन्य सदस्य उपस्थित रहे, एआईआरएफ के जोनल सचिव ओपी शर्मा,एस एस डी मिश्रा,मिथिलेश कुमार,के के मिश्रा,मनोज पांडे,केदार प्रसाद,बी बी पासवान,श्री राम सिंह,बिंदु कुमार,संजय मंडल,मृदुला कुमारी, मनोज पाण्डेय,सोमेन दत्ता,नेताजी सुभाष आदि ने अपने अपने विचार रखे।