सन् 1939 एवं 1999 के बाद सबसे विनाशकारी भूकंप : तुर्की में पिछले 12 घंटों में लगे 46 भूकंप के झटके : अबतक करीब 2000 लोगों की मौत, लगभग 5000 घायल
1 min read
मिरर मीडिया : तुर्की में पिछले 12 घंटों में अलग-अलग तीव्रता के 46 भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। तुर्की-सीरिया में आए भयंकर भूकंप के बाद अब मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक भूकंप की वजह से अब तक 1900 से कहीं ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। सूत्रों कि माने तो 2000 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 5 हजार से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
वहीं सोमवार शाम तुर्की में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 6.0 बताई जा रही है। सीरिया में भी लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। यहां अब मरने वालों की संख्या 783 हो गई है।
वहीं भूकंप की भारी तबाही झेल रहे तुर्की सीरिया की मदद के लिए भारत आगे आया है। राहत बचाव मिशन में मदद के लिए भारत से टीमें जाएंगी। बता दें कि NDRF की दो टीमें रेस्क्यू मिशन में शामिल होंगे। टीम में 100 से ज्यादा जवान शामिल होंगे। प्रधानमंत्री कार्यलय की अगुवाई में सोमवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में तुर्की को मदद पहुंचाने का फैसला लिया गया है।
गौरतलब है कि तुर्की में इससे पहले कई बार विनाशक भूकंप आ चुके हैं। इन भूकंपों में हजारों लोगों की जान जा चुकी है। तुर्की के इतिहास के पन्ने पलटें तो यहां साल 1999 में भी 7.4 की तीव्रता का भूकंप आया धा जिसमेें 17,000 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें अकेले इंस्तांबुल में 1,000 लोगों की मौत हो गई थी।
सन् 1999 से भी पहले सन् 1939 में यहां भयंकर भूकंप आया था। तब तुर्की में 33,000 लोग मारे गए थे।