Homeधनबादडीआरएम कमल किशोर सिन्हा द्वारा अभद्रता व ज्यादती की खबर चिंताजनक, रेल...

डीआरएम कमल किशोर सिन्हा द्वारा अभद्रता व ज्यादती की खबर चिंताजनक, रेल मंत्री से आग्रह की पूरे प्रकरण की कराय जांच: केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी

मिरर मीडिया: अपने चेंबर में बुलाकर कर्मचारी के कपड़े उतरवाने के आरोप में घिरे डीआरएम कमल किशोर सिन्हा के खिलाफ़ सोमवार को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और बीजेपी नेता अन्नपूर्णा देवी ने बड़ा बयान दिया है।
बता दे कि अन्नपूर्णा देवी ने ट्वीट कर कहा है कि “रेलवे अस्पताल धनबाद के कर्मचारी श्री बसंत उपाध्याय के साथ डीआरएम कमल किशोर सिन्हा द्वारा अभद्रता व ज्यादती की खबर चिंताजनक है। ऐसी घटनाएं स्वीकार नही हैं।
रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से आग्रह है कि पूरे प्रकरण की सम्यक जांच कराकर समुचित कार्रवाई करें।”
वहीं इस घटना के बाद से ही अस्पताल में भर्ती बसंत उपाध्याय से रेल मंडल के अधिकारियों के मिलने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। सीनियर डीपीओ अजीत कुमार ने बसंत उपाध्याय से मुलाकात कर उनका हाल जाना।
बता दे कि 22 जून को अपने दांतों का चेकअप कराने अस्पताल गईं डीआरएम की पत्नी को डॉक्टर के चैंबर के बाहर तैनात अस्पताल सहायक बसंत उपाध्याय ने चप्पल उतारकर अंदर जाने को कहा था।डीआरएम की पत्नी ने इसकी शिकायत डीआरएम से की। इसके बाद डीआरएम ने बसंत उपाध्याय को बुलाकर जमकर फटकार लगाई गई थी। कपड़े तक उतरवाए गए थे । इस व्यवहार से सदमें में आकर बसंत उपाध्याय वहीं गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें असर्फी अस्पताल भेज दिया ।

Most Popular