मिरर मीडिया : डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर रविवार की शाम पांच बजे थम गया। इस विधानसभा उपचुनाव को लेकर NDA और I.N.D.I.A ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। वहीं आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गठबंधन की साझा उम्मीदवार बेबी देवी के पक्ष में रोड शो किया।
जहाँ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के रोड शो में कई मंत्री, विधायक और कार्यकर्ताओं के साथ साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। बता दें कि हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से रविवार को गिरिडीह पहुंचे जहाँ से वे कार में बैठकर रोड शो के लिए निकल गए।
सीएम हेमंत सोरेन ने गठबंधन की उम्मीदवार बेबी देवी के लिए प्रचार प्रसार किया। वहीं एनडीए की तरफ से आजसू की उम्मीदवार यशोदा देवी के लिए झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास समेत आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने यशोदा देवी के पक्ष में प्रचार करते हुए लोगों से वोट देने की अपील की थी।
गौरतलब है कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए आगामी 5 सितंबर को मतदान होगा जबकि 8 सितम्बर को मतगणना होगी।