Homeराज्यJamshedpur Newsआज़ादी का उत्सव अनाथ बच्चों संग मनाने पहुंचे जिला प्रशासन के पदाधिकारी,...

आज़ादी का उत्सव अनाथ बच्चों संग मनाने पहुंचे जिला प्रशासन के पदाधिकारी, खुशियों से सराबोर हुए बच्चें

जमशेदपुर : नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में अनाथ बच्चों के बीच जिला प्रशासन के पदाधिकारी जब स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मनाने पहुंचे तो बच्चों की आंखों में खुशियों की चमक देखते बन रही थी।

जिला उपायुक्त विजया जाधव, उप विकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, डीसीएलआर रविन्द्र गगराई, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बच्चों के साथ वक्त बिताते हुए दोपहर का भोजन उनके साथ किया।

इस दौरान जिला उपायुक्त ने पंगत में बैठकर बच्चों के साथ भोजन किया तथा उन्हें आवासीय विद्यालय में दी जी रही सुविधाओं की भी जानकारी ली। इस दौरान बच्चों को मिठाई, किताब, कॉपी, कलर पेन, बिस्किट, टॉफी, गुब्बारे वितरित किए गए। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया, जिला शिक्षा अधीक्षक निशु कुमारी, डीसीपीओ डॉ चंचल कुमारी मौजूद रही।

वहीं संप्रेक्षण गृह व बाल गृह, घाघीडीह, चाइल्ड लाइन, सोनारी में भी बच्चों के बीच मिठाई तथा उनके दैनंदिन जीवन के अन्य आवश्यक वस्तुओं को वितरित किया गया। साथ ही विशेष दत्तक ग्रहण संस्था सोनारी और मिशनरीज ऑफ चैरिटी बाराद्वारी, रात्रि आश्रयगृह, वृद्धा आश्रम में रहने वाले लोगों के बीच भी स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मनाने जिला प्रशासन के प्रतिनिधि पहुंचे।

सोमवारी और शकुंतला को देखकर जिला उपायुक्त का छलका प्रेम, दीं ढेर सारा शुभाशीष

जिला उपायुक्त की पहल पर आवासीय विद्यालय में अनाथ सोमवारी सबर व शकुंतला सबर का नामांकन कुछ महीनों पहले कराया गया था। गौरतलब है कि दोनों बच्चियों के माता-पिता की मृत्यु के बाद उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था। मीडिया के माध्यम से यह खबर संज्ञान में आने के बाद जिला उपायुक्त द्वारा उनके बेहतर भविष्य के लिए आवासीय विद्यालय में नामांकन कराया गया। दोनों बच्चियों को सामने देखकर जिला उपायुक्त भी खुद को नहीं रोक सकी तथा काफी देऱ तक उनसे उनका कुशलक्षेम जाना तथा मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी। इस दौरान उन्होने आवासीय विद्यालय के सभी बच्चों से भी संवाद स्थापित कर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं से वे संतुष्ट हैं या नहीं इसकी जानकारी ली तथा सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ नेताजी बोस आवासीय विद्यालय के बच्चों का एक एक इंटरेक्टिव सेशन भी आयोजित किया गया। इस दौरान बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविता, स्वतंत्रता दिवस पर निबंध सुनाकर खूब तालियां बटोरी। मौके पर पेंटिग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पाने वाले बब्लू सोरेन, टोडो हेम्ब्रम, अम्पा मार्डी, स्लोगन में डेनियल बनर्जी, कृष्णा हांसदा, कुडू हेम्ब्रम, निबंध प्रतियोगिता में कुडू हेम्ब्रम, खुशबू सोरेन, विजय मार्डी तथा कविता प्रतियोगिता में डेनियल बनर्जी, विजय मार्डी, सिमरन गुईया को जिला प्रशासन के पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

Most Popular