मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : ECRKU स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में मंडल के कर्मचारियों से जुड़ी महत्वपूर्ण समस्याओं सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। मंडल रेल प्रबंधक प्रभाकर में आयोजित इस बैठक का संचालन वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार तथा सहयोग मंडल कार्मिक अधिकारी आर आर लकड़ा ने किया।
आज की इस बैठक में रेल कर्मचारियों के पक्ष की अध्यक्षता अपर महामंत्री सह स्थाई वार्ता तंत्र प्रभारी मोहम्मद जियाउद्दीन ने किया। बैठक में ECRKU के धनबाद मंडल के सभी शाखों से जुड़े समस्याओं को धनबाद मंडल रेल प्रशासन के समक्ष गंभीरता से रखा। बैठक में चोपन क्षेत्र में पूर्ण अस्पताल की व्यवस्था, कोडरमा में एंबुलेंस की व्यवस्था, बरकाकाना में 24 घंटे चिकित्सक की व्यवस्था, बरवाडीह और गढ़वा रोड में डॉक्टर की व्यवस्था, कुसुंडा में RRI बिल्डिंग के लिए बाउंड्री वॉल, PWI ऑफिस में महिला शौचालय, सभी स्टेशन पर सफाई की व्यवस्था, पर्यवेक्षक को OT का भुगतान, कोचिंग वाशिंग PIT लाइन एवं SICK लाइन में लाइट की व्यवस्था, ब्रेकडाउन स्टाफ को सेफ्टी SHOES उपलब्ध करवाना, रेल अस्पताल में ट्रैक्शन मशीन, ECG मशीन, बीपी मशीन की व्यवस्था, सभी स्टेशन पर निर्वाधरूप से शुद्ध पीने योग्य जल की उपलब्धता आदि मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा हुई।
बैठक में केंद्रीय सहायक मंत्री कामरेड ओमप्रकाश, केंद्रीय संगठन मंत्री नेताजी सुभाष, सोमेन दत्ता, मीडिया प्रभारी एन के खवास एवं धनबाद मंडल के सभी शाखाओं से आए हुए यूनियन के पदाधिकारी, सुनील सिंह, आर एन चौधरी, एम पी महतो, पी के सिन्हा, रूपेश कुमार,बी के साव, बी के दुबे, आई एम सिंह, आर के सिंह, बी बी सिंह, चंदन कुमार शुक्ला, अजीत कुमार, यूके सिंह, एसएन वर्मा, जितेंद्र कुमार साहू और श्वेता कुमारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें –
- Big Breaking -लंबी पूछताछ के बाद मंत्री आलमगीर आलम को ED ने किया गिरफ्तार
- Election 2024 :’25 को 25 के साथ’ करें मतदान, टाटा वर्कर्स यूनियन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।