Homeधनबादअग्निपथ ज्वाला की चिंगारी पहुंची धनबाद : विरोध में उतरें हजारों की...

अग्निपथ ज्वाला की चिंगारी पहुंची धनबाद : विरोध में उतरें हजारों की संख्या में छात्र : युवाओं ने रेलवे ट्रैक को किया जाम : कई यात्री फंसे

मिरर मीडिया : केंद्र सरकार की सैनिक भर्ती योजना अग्नीपथ को लेकर जहाँ गुरुवार को युवाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए ट्रेन को आग के हवाले कर दिया था वहीं शुक्रवार को भी देश के 11 से भी अधिक राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी है जबकि कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया जिससे करोड़ों के नुकसान का अनुमान है। इसी क्रम में अग्निपथ के विरोध का स्वर शुक्रवार को धनबाद भी पहुँच गया।

बता दें कि धनबाद में सुबह से ही युवाओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। युवाओं ने हाथों में झंडा लेकर भारत माता की जय के नारे के साथ पैदल मार्च करते हुए जामाडोबा, डिगवाडीह, झरिया, बस्ताकोला से हजारों युवा अपना रुख स्टेशन की ओर किया और पटरियों पर जाकर धरने पर बैठ गए। इसबीच सुरक्षा के तौर पर DRM कार्यालय के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया है।

हालांकि प्रशासन भीड़ नियंत्रण करने में लगी है।  सुबह से ही एसडीएम प्रेम तिवारी, अंचलाधिकारी प्रशांत लायक, एसपी रेशमा रमेशन सहित रेलवे के अन्य अधिकारियों भी भीड़ को काबू करने में एवं प्रदर्शनकारियों को समझाने में लगे रहे । वहीँ सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए अधिकारी भी मुस्तैद दिखे। जबकि इस विरोध प्रदर्शन को लेकर कई ट्रेन रद्द कर दिये गए वहीं कई के रुट बदल दिये गए जिससे धनबाद रेलवे स्टेशन पर हजारों यात्री को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular