
भारतीय मजदूर संघ झारखंड प्रदेश कार्य समिति की 2 दिवसीय सत्र आगा नगरी के जुबली हॉल में वरीय डाक अधीक्षक उत्तम कुमार सिंह एवं क्षेत्रीय संगठन मंत्री धर्मदास शुक्ला द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। यह 93 वीं कार्यसमिति की बैठक थी जिसमें असंगठित मज़दूरों की सुरक्षा सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।

जैसे दैनिक ठेका पर काम करनेवाले, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, रिक्शा चालक, ठेला चालक सहित अन्य श्रमिकों के हितों की रक्षा की बात पर चर्चा हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बलराम यादव ने कहा भारतीय मजदूर संघ हमेशा से मजदूरों के हित की रक्षा की बात करता रहा है। जबकि महामंत्री राजीव रंजन ने कार्य समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि मजदूर के हक की बात का मतलब हर व्यक्ति है जो काम कर रहा है चाहे वह ऑफिस में बैठा बाबू हो या खेत में काम करता मजदूर, किसी का भी हित का हनन ना हो। वही प्रदेश संगठन मंत्री बृजेश कुमार ने कहा की बीएमसी का एक ही नारा है राष्ट्रीय हित, उद्योग हित, मजदूर हित को हम अपने काम का पूरा दाम लेकर करेंगे। मौके पर मंत्री संजय चक्रवर्ती ,अंगद उपाध्याय, वित्त सचिव चंदन कुमार प्रसाद ,कार्यकारिणी सदस्य सत्यनारायण सिंह, झारखंड प्रदेश मीडिया प्रभारी सरोज कुमार आचार्य, प्रभात रंजन , धर्मजीत चौधरी, सुशील कुमार ,नवनीत सिंह पिंकू महतो , माधव सिंह,उमेश सिंह,रमेश चौबे सहित राज्य भर के कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।