HomeUncategorizedबिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में 21 से 23 अप्रैल...

बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में 21 से 23 अप्रैल तक गरज व बिजली के साथ बारिश की संभावना

मिरर मीडिया : देश में जारी भीषण गर्मी आर लू के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। IMD के अनुसार कुछ राज्यों में अगले तीन दिनों में बारिश की संभावना है। IMD के अनुसार पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अगले तीन दिनों में मौसम बदलने की संभावना है। इन राज्यों के अलग-अलग जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है।

बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 21 से 23 अप्रैल तक गरज और बिजली गिरने के साथ अलग-अलग जगहों पर बारिश होने की संभावना है। पूर्वोत्तर भारत में अगले पांच दिनों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम छिटपुट बारिश होने की उम्मीद है। वहीं पूर्वोत्तर भारत में अगले पांच दिनों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम छिटपुट बारिश होने की उम्मीद है। अरुणाचल प्रदेश में 22 अप्रैल तक अलग-अलग स्थानों पर और 21 और 22 अप्रैल को असम और मेघालय में भारी वर्षा होने की संभावना है।

वहीं IMD के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने की संभावना के कारण भारत के कई हिस्सों में हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है। अगले चार दिनों के दौरान 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट जा सकती है। लेकिन मध्य और पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की उम्मीद है। उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है, इसके बाद अगले तीन दिनों तक धीरे-धीरे 3-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की उम्मीद है। वहीं बिहार के कुछ हिस्सों में आज भीषण गर्मी की लहर की स्थिति का अनुभव होने की संभावना है, और 21 अप्रैल को अलग-अलग जगहों पर लू की स्थिति होने की संभावना है. पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी लू चलने की संभावना जताई गई है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular