मिरर मीडिया : धनबाद के SNMMCH में इलाजरत पूर्व विधायक संजीव सिंह की हालत में किसी प्रकार का सुधार नहीं देखा जा रहा है। इस बाबत उन्हें सीसीयू में रखा गया है। चेस्ट में इन्फेक्शन होने के कारण उनकी स्थिति बिगड़ रही है वहीं डॉक्टरों की टीम द्वारा बेहतर इलाज हेतु बाहर रेफर करने पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है।
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए डॉ एनके दुबे ने बताया कि उनके चेस्ट में इंफेक्शन है जिसकी वजह से रक्त का ऊचित प्रवाह नहीं हो पाने से समस्या हो रही है बेहतर इलाज की जरूरत है मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है बोर्ड के निर्णय के बाद ही बाहर अच्छे संस्थान में रेफर करने पर सहमति बन सकती है।
वहीं संजीव सिंह की पत्नी सह भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने बताया कि इलाज में कोई सुधार नहीं हो रहा है बाहर ले जाने हेतु बोला जा रहा है किंतु SNMMCH अधीक्षक द्वारा किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है अधीक्षक दबाव में कार्य कर रहा है अगर मेरे पति को कुछ हुआ तो SNMMCH अधीक्षक पुरी तरह से जिम्मेवार होंगे।
इधर पूरे मामले पर एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक डाक्टर अरुण बरनवाल ने फोन पर बताया कि वह अभी धनबाद से बाहर हैं उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। बहरहाल एक तरफ जहां चिकित्सक बता रहे हैं कि पूर्व विधायक के चेस्ट में कुछ समस्या है बेहतर इलाज की जरूरत है मेडिकल बोर्ड द्वारा लेने के बाद कुछ कहा जा सकता है तो वहीं दूसरी तरफ रागिनी सिंह का बेहतर इलाज हेतु अच्छे संस्थान में रेफर करने की मांग पर क्या कुछ निर्णय आता है यह देखना होगा।
गौरतलब है कि विगत दिनों संजीव सिंह जेल में कुर्सी से गिरकर घायल हो गए थे और इस दौरान पूर्व विधायक संजीव सिंह को सर में चोट लगी। जिसके बाद उन्हें SNMMCH में भर्ती कराया गया।
विदित हो कि इससे पहले भी कई बार अस्वस्थ होने के कारण संजीव सिंह ने समय समय पर इलाज कराया है। दाँत में दर्द के कारण भी उन्होंने इलाज कराया था जबकि उसके बाद भी वे कई दफ़ा अस्वस्थ हुए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।