झारखंड में सीएम चम्पाई सोरेन के नए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद एक बार फिर से सियासी हलचल तेज हो गई है और विधायकों की नाराजगी से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नाराज कांग्रेस विधायक बेंगलुरु जाने की तैयारी में हैं। कांग्रेस के 12 विधायक चंपाई सोरेन की कैबिनेट विस्तार से नाखुश चल रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, ये सभी कांग्रेस विधायक चंपई सोरेन की सरकार के बजट सत्र में शामिल होने से इनकार कर दिया है। कांग्रेस विधायकों कोटे के सभी चार मंत्रियों को हटाकर नये चेहरों को शामिल किया जाए। वहीं दूसरी तरफ लातेहार से झामुमो विधायक बैजनाथ राम का नाम की घोषणा होने के बाद अचानक नाम हटा दिए जाने से विधायक बैजनाथ राम भी नाखुश चल रहे हैं,उन्होंने कहा है कि अगर जल्द ही पार्टी कोई निर्णय नहीं लगी तो वह निर्णय लेने को तैयार रहेंगे
दरअसल, चम्पाई सोरेन मंत्रिमंडल में शुक्रवार को आठ मंत्रियों ने शपथ ली। इसे लेकर कुछ कांग्रेस विधायकों ने मंत्रिमंडल विस्तार पर नाराजगी जताई। इन लोगों की मांग थी कि नए चेहरों को शामिल किया जाए।
मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल विस्तार तथा मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद शाम में विभागों का भी बंटवारा कर दिया था
गृह, कार्मिक सहित वैसे विभाग मुख्यमंत्री ने अपने पास रखे हैं, जो किसी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं। इनमें उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग तथा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भी सम्मिलित हैं।