मिरर मीडिया, धनबाद: धनबाद शहर को जाम से निजात दिलाने की तैयारी, ट्रैफिक डीएसपी ने बैठक कर बनाई रणनीति, धनबाद में यातायात व्यवस्था को पहले से सुगम व सुचारू बनाने के उद्देश्य से यातायात विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी उद्देश्य के तहत पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) अरविंद कुमार सिंह ने यातायात विभाग के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए जिले की यातायात व्यवस्था को सुधारने पर जोर दिया।

बैठक के दौरान पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) ने शहर में जाम की समस्या पर गहराई से विचार करते हुए व्यस्ततम इलाके बैंकमोड़, पुराना बाजार, गयापुल, पूजा टॉकीज चौक, रणधीर वर्मा चौक, सिटी सेंटर, हीरापुर, बिग बाजर, स्टेशन रोड, मेमको मोड़ में ट्रैफिक जाम की समस्या को खत्म करने को लेकर कई दिशानिर्देश भी दिए।
जिले में यातायात व्यवस्था को बेहतर व आरामदायक बनाने के लिए पुलिस उपाधीक्षक ने आमजनों से भी सहयोग की अपील करते हुए यातायात नियमों का पालन करने को कहा।