मिट्टी धंसने से करीब 500 मीटर बनी गहरी खाई : देखते ही देखते खड़ी एक ड्रिल मशीन जमीन में समाई : कोई जानमाल का नुकसान नहीं

मिरर मीडिया : गुरुवार की अहले सुबह BCCL क्षेत्र अंतर्गत दहीबाड़ी परियोजना के पास भू-धंसान का मामला सामने आया है। आपको बता दें की सुबह करीब 4 बजकर 40 मिनट पर एक बार फिर जमीन फटने से बड़े भू-भाग की मिट्टी कट गई जिसमें वहां खड़ी एक ड्रिल मशीन जमीन में समा गई। परियोजना में लगाए गए बिजली के कई पोल उखड़ गए। हादसे के वक्‍त इनसे निकली चिंगारी की वजह से पूरा इलाका रोशन हो गया था।

मिट्टी धंसने की वजह से करीब 500 मीटर गहरी खाई बन चुकी है। हादसे के बाद परियोजना के आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है। लोग सुरक्षित ठिकाना ढूंढ़ रहे हैं।बड़े भू -भाग में दरार आने के साथ जमीन धंसने से पूरा इलाका खोखला नजर आ रहा है। हालांकि ये गनीमत रही कि उस वक्त वाहन में कोई चालक मौजूद नहीं था।

गौरतलब है की लगातार जमीन खिसकने से  जान माल का खतरा बढ़ गया है। जबकि इस संदर्भ में बीसीसीएल प्रबंधन यहां से 12 परिवारों को अन्यत्र शिफ्ट करने का आदेश पहले ही जारी कर चुका है। विदित हो की 10 अगस्त को जमीन में दरार आने के बाद बीसीसीएल के आंतरिक सुरक्षा संगठन ने वहां रह रहे लोगों को हटाने का निर्णय लिया था। प्रबंधन ने नोटिस जारी कर एक-दो परिवारों को छोड़ अन्‍य लोगों को हटाया भी है।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles