बीएड प्रवेश परीक्षा में गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग, 100 अंको की होगी परीक्षा

जमशेदपुर। बीएड में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा गलत उत्तर लिखने पर नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। इस बार प्रवेश परीक्षा 100 अंकों की होगी इसमें एक प्रश्न पर 1 अंक दिए जाएंगे। वहीं एक गलत उत्तर देने पर 0. 25 अंक काटे जाएंगे। इसके लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से नोटिस जारी कर दिया गया है। हालांकि फिलहाल प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी नहीं की गई है। पिछले दिनों बीएड में दाखिले के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन लिए गए थे। प्रवेश परीक्षा के बाद प्रदेश स्तर की मेधा सूची जारी की जाएगी।जिसके आधार पर विद्यार्थियों को बीएड कॉलेजों का आवंटन मिलेगा। सीट मैट्रिक्स के हिसाब से मेरिट के आधार पर सरकारी व प्राइवेट कालेजों में छात्रों को दाखिला दिया जाएगा। गौरतलब हो कि कोरोना के कारण पिछले वर्ष प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सका था। जिसके कारण छात्रों को अंतिम परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही दाखिला दिया गया था। इस बार प्रवेश परीक्षा जुलाई पहले हफ्ते तक लिए जाने की तैयारी है।

Latest Articles