ये ट्रेंने रहेगी परिवर्तित और रद्द : होली में सफर करने से पहले पढ़े ये खबर : रेलवे कार्य को लेकर रहेगी प्रभावित
1 min read
मिरर मीडिया : अगर आप होली के आसपास ट्रेन से सफऱ करने की सोच रहें है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। दरअसल दक्षिण पूर्व रेलवे के नारायणगढ़-भद्रक तीहरी लाइन की कमीशनिंग के लिए 25 फ़रवरी से 6 मार्च तक प्री एनआई व एनआई का काम किया जाएगा। जिसके कारण गोमो एवं बोकारो होकर चलने वाली ट्रेंने प्रभावित होगी।
कार्य को लेकर रेलवे ने कुछ ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित किया है जबकि कुछ ट्रेन को रद्द किया है। इधर होली से पहले होने वाले कार्य को लेकर यात्रीयों की परेशानी बढ़ सकती है।
👉🏻रद्द की जाने वाली ट्रेन
आनंद विहार टर्मिनस से 25,27 फ़रवरी एवं 1 व 4 मार्च को प्रस्थान करने वाली 12816 आनंद विहार टर्मिनस – पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
आनंद विहार टर्मिनस से 5, 7 मार्च को प्रस्थान करने वाली 12876 आनंद विहार टर्मिनस – पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
पूरी से 27 फ़रवरी, 1,4 एवं 6 मार्च को प्रस्थान करने वाली 12815 पूरी आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस रद्द
पूरी से 1,3 एवं 5 मार्च को प्रस्थान करने वाली 12875 पूरी आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस रद्द
👉🏻परिवर्तित की गई ट्रेन
भुवनेश्वर से 27 फरवरी तथा 3 एवं 6 मार्च को प्रस्थान करने वाली 22823 भुवनेश्वर नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भुवनेश्वर झारसुगुड़ा राउरकेला टाटा के रास्ते परिवर्तित होकर चलेगी।
नई दिल्ली से 2 एवं 4 मार्च को प्रस्थान करने वाली 22824 नई दिल्ली भुवनेश्वर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टाटा राउरकेला झारसुगुड़ा भुवनेश्वर के रास्ते होकर जाएगी।
भुवनेश्वर से 1 मार्च को प्रस्थान करने वाली 22811 भुवनेश्वर नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा राउरकेला चंडी जंक्शन अनारा भोजूडीह में नेसुबो गोमो के रास्ते चलाई जाएगी।