HomeधनबादDhanbadअवैध तरीके से बालू खरीदने वालों की अब खैर नहीं : खनन...

अवैध तरीके से बालू खरीदने वालों की अब खैर नहीं : खनन विभाग कार्यस्थल पर भंडारण की कर रही है औचक जांच : अबतक दो बिल्डरों पर हो चुकी है कार्रवाई

बालू के अवैध खनन, भंडारण और तस्करी पर खनन विभाग का ऑन द स्पॉट एक्शन

मिरर मीडिया : बालू के अवैध खनन, भंडारण और तस्करी पर जिले में लगातार खनन विभाग की छापेमारी जारी है। अब खनन विभाग ने बिल्डरों के ऊपर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है हाल ही में धनबाद के दो बिल्डर को नोटिस भी दिया गया है और जुर्माना वसूलने की तैयारी की जा रही है। एनजीटी के आदेश के बाद नदी घाटों से बालू के उठाव पर रोक के बावजूद जिले में धड़ल्ले से हाईवा और 407 के माध्यम से बालू का परिचालन जारी है।

अवैध बालू उठाव और हो रहे तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य खनन विभाग में इस स्तर पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि शहर में बड़े पैमाने पर बालू खरीदने वाले बिल्डर के यहां भी जाकर औचक जांच की जा रही है और लोगों से चालान मांगा जा रहा है।

चालान नहीं दिखाने के बाद नोटिस और जुर्माना की कवायद शुरू की जा रही है अभी शहर में दो-तीन बिल्डर के यहां औचक जांच की गई है जितने भी बिल्डर और कंस्ट्रक्शन कंपनी कार्य कर रहें है वे  बालू कहां से ला रहा है इसकी जांच की जाएगी और जुर्माना वसूला जाएगा।

यहां बता दे कि नदी घाटों की बंदोबस्ती भी अभी तक नहीं हुई है ऐसे में अवैध तरीके से बालू का उठाव नदी घाटों हो रहा है। नदी घाटी से बालू उठाव के बाद शहर आते आते उसकी कीमत दोगुनी हो जाती है। क्योंकि सभी विभाग के अधिकारियों को चढ़ावा चढ़ाना पड़ता है कारण इसकी कीमत में बढ़ोतरी होती है और आम लोगों को भारी कीमतों में बिना चालान के ही बालू खरीदने पड़ते हैं। हर विभाग का हिस्सा बंधा हुआ जो कि प्रति हाईवा और प्रति 407 के हिसाब से मिलता है तभी तो बालू माफियाओं का मनोबल बढ़ा है और शहर में खुलेआम अवैध तरीके से बालू की बिक्री जारी है।

वही चाहे घाट से बालू उठाव हो या वाहनों से बालू की तस्करी हो या फिर भंडारण हो। खनन विभाग अब हर पहलुओं पर जांच कर कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गई है। इसी के निहित कंस्ट्रक्शन करा रहें जगह पर जा कर औचक जॉच अभियान कर अवैध बालू को पकड़ कार्रवाई की जा रही है।

हालांकि रोजाना सैकड़ों हाईवा और 407 अवैध तरीके से बालू की कालाबाजारी में लगे हुए हैं इसमें कई  सिंडिकेट भी शामिल है जो विभाग के अधिकारियों को मैनेज करते हैं।

अब यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि खनन विभाग ने कमर कस ली है। बता दें कि खनन विभाग अब सीधे ऑन द स्पॉट एक्शन का कार्य कर रही है जिले में कहीं भी बालू से कराए जा रहें कार्यस्थल पर विभाग जा जा कर छापेमारी कर रही है और आगे की कार्रवाई भी कर रही है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular