Homeधनबादधूमधाम से मनाया जा रहा है बकरीद का त्यौहार, कोयलांचल के मस्जिदों...

धूमधाम से मनाया जा रहा है बकरीद का त्यौहार, कोयलांचल के मस्जिदों में पढ़ी गई विशेष नमाज

मिरर मीडिया :कोयलांचल में गुरूवार को बड़ी ही धूमधाम से ईद उल अजहा का त्यौहार मनाया जा रहा हैं। सभी मस्जिदों और ईदगाहों में त्यौहार को लेकर केमिटी द्वारा विषेश व्यवस्था की गई। ईद उल अजहा की नवाज अदा करने के बाद सभी मुस्लिम भाई आपस में गले मिलकर एक –दूसरे को बधाई देने के बाद अपने –अपने घर जाकर जानवरों की कुर्बानी दी।
इस मौके पर धनबाद रेलवे स्टेडियम में भी बकरीद का त्यौहार मनाया गया। जहां धनबाद जामा मस्जिद के मौलवी ने सभी को कुर्बानी का मतलब समझाया और आए हुए लोगो के साथ नमाज अदा किया।
इस मौके पर काफ़ी संख्या लोग वहां मौजूद रहें । वहीं निजामुद्दीन जामिया मस्जिद के मौलाना और अंजुमन इस्लाहुल जामिया मस्जिद के मोहम्मद अफजल खान ने बताया कि ये कुर्बानी हमे मैसेज देता है कि मोहबत के साथ जिंदगी गुजारे न कि नफरत और गुरुर के साथ। हमेशा लोगो की इज्ज़त करें। चारो ओर बस मोहब्बत फैलाए गंदगी से दूर रहे। साथ ही उन्होंने सभी लोगो को मैसेज देते हुए कहा की अपने बच्चो पर ध्यान दे की आपके बच्चे कहा उठ बैठ रहे है । किस से दोस्ती कर रहे है ताकि बच्चे सही रास्ते पर चले सके और हमारी पहचान को अच्छे कामों से ऊंचा कर सके ।
बता दे कि बकरीद ईद में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गुरूवार की सुबह से ही पूरे कोयलांचल पुलिस फ्लैगमार्च कर रही है। वहीं बैंकमोड थाना प्रभारी प्रभात पांडेय के नेतृत्व में दर्जनों जवानों ने पैदल मार्च करके हर जगह अपनी उपस्थित दर्ज कराई।

Most Popular