जुगसलाई में सार्वजनिक जगहों पर शौच करने वालों की खैर नहीं, होगी कार्रवाई, 7 लोगों से वसूला जुर्माना
1 min read
जमशेदपुर : जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर शौच करने वालों की खैर नहीं। खुले में शौच मुक्त करने के लिए जुगसलाई में बाबु वीर कुंवर सिंह चौक, स्टेशन रोड से चाईबासा बस स्टैंड तक खुले में शौच करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस क्रम में खुले में शौच करने वाले 7 लोगों से कुल 350 रुपया जुर्माना वसूला गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जुगसलाई नगर परिषद के द्वारा शहरी क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में सामुदायिक शौचालय, सार्वजनिक शौचालय व मूत्रालय की व्यवस्था की गई है।

शहरवासियों से नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत साफ सफाई रखने के लिए बुनियादी सुविधाओं के विकास और रख रखाव के लिए सहयोग अपेक्षित है। जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत खुले में शौच करना व पेशाब करना दंडनीय अपराध है। ऐसा कृत करते हुए पाए जाने पर IPC की धारा 269, 270 व 336 के तहत कठोर कर्रवाई की जाएगी तथा 500 (पांच सौ) रूपया तक अर्थदंड भी वसूला जाएगा। मौके पर नगर प्रबंधक लूकेश कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार, प्रभारी कर वसूलक श्री हितनारायण सिंह, कार्यालय कर्मी प्रसेनजीत दाश, लालू यादव, सफाई पर्यवेक्षक अजय कुमार सिंह, सहेंद्र कुमार सिंह, नवीन कुमार, हसीन खान, गृह रक्षक संतोष कुमार यादव, नीरज कुमार, समेत कार्यालय के अन्य कर्मी मौजूद थे।
