तीसरी बार मिली रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी : पुलिस आरोपी के गिरफ़्तारी के करीब
1 min read
मिरर मीडिया : झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को तीसरी बार उड़ाने की धमकी दी गई है। आपको बता दें कि एयरपोर्ट के निदेशक को पहलेवाले नंबर से फिर धमकी मिली है। इससे पहले इसी फोन नंबर से गुरुवार को भी एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी दी गयी थी़ सोमवार को आरोपी ने कहा कि उसके रिश्तेदार की तबीयत खराब है। इसलिए रुपये उसके एकाउंट में डाल दिया जाये, लेकिन जब उससे अकाउंट नंबर मांगा गया, तो उसने फोन काट दिया़।
जानकारी दे दें कि गुरुवार से लेकर सोमवार तक तीन बार उसी नंबर से रांची एयरपोर्ट को उड़ा देने की धमकी एयरपोर्ट के निदेशक को दी गयी है। जिस नंबर से पहली बार धमकी मिली थी, वह नंबर नालंदा के रितेश पांडेय के नाम से रजिस्टर्ड है। रांची पुलिस के मुताबिक वे लोग आरोपी की गिरफ्तारी के करीब है़ं एक टीम बिहार भी गयी हुई है़।