डिजिटल डेस्क । धनबाद : धनबाद मंडल द्वारा मंडल के विभिन्न खण्डों में गुरूवार को बड़े स्तर पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम मे मंडल के धनबाद, गोमो, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में गहन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत कुल 1708 यात्रियों को पकड़ा गया जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण शामिल थे।

इस दौरान उनसे 08 लाख 21 हज़ार 925 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई व कड़ी हिदायत दी गई। चेकिंग अभियान में 208 टिकट चेकिंग कर्मियों को लगाया गया था। चेकिंग टीमों द्वारा स्टेशनों एवं विभिन्न मेल/एक्स्प्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य टिकट काउंटर की बिक्री बढ़ाना, बिना टिकट के यात्रा करने वाले यात्रियों पर लगाम लगाना एवं यात्रियों को टिकट लेने के लिए प्रेरित करना है।
यह भी पढ़ें –
- दुमका में हुए स्पेनिश महिला से दुष्कर्म में झालसा ने लिया संज्ञान,सभी कानूनी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश
- प्रधानमंत्री के दौरे के बाद उत्साह में धनबाद भाजपा, गोविंदपुर पूर्वी मंडल ने चलाया लाभार्थी संपर्क अभियान
- हिंदू नहीं हैं नरेंद्र मोदी…पलटूराम हैं नीतीश, पटना की रैली में जमकर बरसे लालू
- 4 मार्च को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर चलाया जाएगा #IamVerifiedVoter अभियान, इस तरह से जानें मतदाता सूची में नाम शामिल है या नहीं