Homeराज्यJamshedpur Newsरामनवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त, स्टंट बाइकर्स, मॉडिफाइड साइलेंसर पर की...

रामनवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त, स्टंट बाइकर्स, मॉडिफाइड साइलेंसर पर की जा रही कार्रवाई, दो पहिया चालकों को सख्त चेतावनी

जमशेदपुर : रामनवमी पर्व के दौरान विधि व्यवस्था के सफल संधारण तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी एहतियातन कदम उठाये जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान स्टंट करने वाले बाइकर्स, तेज गति से बाइक दौड़ाने वाले युवा, मॉडिफाईड साइलेंसर को लक्षित कर कार्रवाई की गई। इस अभियान के दौरान 383 वाहनों से 58,500 रूपए जुर्माना वसूला गया, 42 वाहनों को जब्त किया गया। मॉडिफाइड साइलेंसर होने पर 22 वाहनों पर कार्रवाई की गई। जांच अभियान के दौरान बिष्टुपुर यातायात थाना ने 108, साकची 55, जुगसलाई 100, मानगो 50 व गोलमुरी यातायात थाना ने 70 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई।

Most Popular