मिरर मीडिया : समाज में नशे की बीमारी एवं लत को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारम्भ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जागरूकता रथ को परिसदन भवन से हरी झंडी दिखा कर किया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, भारत सरकार के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग, धनबाद द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के उद्देश्यों में जागरूकता सृजन कार्यक्रमों, स्कूलों और विश्वविद्यालयों को लक्षित करने, समुदायों में आश्रित आबादी की पहचान करने, परामर्श और उपचार सुविधाएं प्रदान करने और सेवा प्रदाताओं के लिए क्षमता निर्माण जैसी गतिविधियों के माध्यम से मादक द्रव्यों के सेवन के बारे में जागरूकता किया जाएगा।
मौके पर उपायुक्त वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, वन्य प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कमलकांत गुप्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, बाल संरक्षण पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद रहे।