देश: देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस आज अपना 139वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर पार्टी
अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराया।
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ –साथ सांसद राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, सांसद राजीव शुक्ला, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और अन्य नेता मौजूद रहें।
वहीं कांग्रेस नेता और बिहार विधानसभा के पूर्व सदस्य शकील अहमद ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य अपने गठन के बाद से ही आज भी कायम है और वह समाज को एकजुट करना और नफरत को दूर करना चाहती है।
अहमद ने कहा कि 28 दिसंबर, 1885 को जब कांग्रेस का गठन हुआ था, तब इसकी स्थापना के पीछे का मकसद वही था जो आज है। कांग्रेस का गठन तब हुआ जब अंग्रेज समाज में नफरत फैला रहे थे और लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ करने की कोशिश कर रहे थे। कांग्रेस का उद्देश्य समाज को एकजुट करना और ब्रिटिश शासन के चंगुल से मुक्त कराना था।
उन्होंने आगे कहा कि आज भी कांग्रेस समाज में फैलाई जा रही नफरत का विरोध करने की कोशिश कर रही है। हम समाज में नफरत खत्म करने और ‘मोहब्बत’ फैलाने के लिए तैयार हैं। जब देश एकजुट होगा तभी वह समृद्ध होगा। अस्थिरता के बीच कोई भी देश समृद्ध नहीं हो सकता।
बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर, 1885 को बॉम्बे (मुंबई) में दास तेजपाल संस्कृत कॉलेज में 72 प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की गई थी। इसके संस्थापक महासचिव ए.ओ.ह्यूम थे तथा इसके पहले अध्यक्ष व्योमेश चन्द्र बनर्जी बनाये गये थे।