Homeझारखंडझारखंड में नए साल पर बारिश के आसार : 1 से 4...

झारखंड में नए साल पर बारिश के आसार : 1 से 4 जनवरी तक रहेगा असर फिर तापमान में गिरावट से बढ़ेगी ठंड

मिरर मीडिया : झारखंड में नए साल पर ठंड के मौसम साथ बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग कि माने तो नइसाल की शुरुआत में मौसम बदलने का अनुमान है जिसके तहत बारिश होने के आसार है। बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक जनवरी की शाम से कई इलाकों में बारिश होने का पुर्वानुमान है। जबकि दो जनवरी को राज्य के लगभग सभी जिलों में बारिश होने की प्रबल संभावना है। वहीं तीन दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने के आसार जताए गए हैं।

वहीं 5 जनवरी को मौसम थोड़ा करवट लेगा हालांकि इस दौरान बादल छाए रहेंगे। कुल मिलाकर कहें तो कड़ाके की ठंड भी पड़ेगी और तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस गिर जाएगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular