Ram Navmi 2024: रामनवमी में शहर से होकर नहीं गुजरेंगी बड़ी गाड़ियां, ट्रैफिक पुलिस ने किया रूट में बदलाव… घर से निकलने से पहले जाने रूट!

mirrormedia
7 Min Read
Ram Navmi 2024: रामनवमी को लेकर यातायात पुलिस ने जारी किया रूट मैप

डिजिटल डेस्क । धनबाद : Ram Navmi 2024 धनबाद में रामनवमी की शोभायात्रा 17 अप्रैल को निकाली जाएगी। शोभायात्रा को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव किए गए है, साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर धनबाद में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।

Ram Navmi 2024: यात्री बसों का परिचालन मार्ग:

Ram Navmi 2024 को लेकर शहरी क्षेत्रों में दोपहर 01 बजे से जुलुस समाप्ति तक यात्री बसों के प्रवेश पर पूर्ण पाबंदी होगी इस दौरान यात्री बसों के परिचालन हेतु निम्न मार्ग निर्धारित की गई हैः

  1. धनबाद बोकारो राँची/राँची-बोकारो-धनबाद मार्ग से परिचालित होने वाले यात्री वाहन हेतु निम्न रूप से मार्ग का निर्धारण किया गए है।

करकेंन्द्र मोड तेतुलमारी थाना मेमको मोड़ राजू यादव स्मारक (लोयाबाद) एक सिजुआ नया मोड़ पाण्डेयडीहष्क सहीय शक्तिनाथ चौक बिनोद बिहारी चौक बरटांड बस स्टैंड (धनबाद)।

2. जमशेदपुर-पुरुलिया-धनबाद/धनबाद-पुरुलिया-जमशेदपुर मार्ग से परिवालित होने वाले यात्री वाहन हेतु रूट का निर्धारण किया गया है।

नगिना बाजार (मोहलबनी चेकपोस्ट, (CISF) सुदामडीह थाना जामाडोबा मोड़ पुटकी करकेन्द्र मोड करकेन्द्र मोड के उपरांत धनबाद बोकारो राँची/राँची- बोकारो धनबाद मार्ग।

3. सिन्दरी झरिया होते हुए धनबाद आने वाली सभी यात्री वाहन हेतु निम्न रूप से मार्ग का निर्धारण किया गया है।

इन्दिरा चौक झरिया कतरास मोड कैन्दुआ करकेन्द्र मोड़ करकेन्द्र मोड़ उपरांत राँची-बोकारो धनबाद मार्ग।

1. जोड़ापोखर थाना-

1.सिन्दरी से पुटकी की ओर जाने वाले भारी वाहनों का गौषाला औ०पी० के पास NO ENTRY रहेगी।

2.बोकारो से धनबाद की ओर आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश डिनोबली स्कूल गेट से आगे NO ENTRY रहेगी।

3.पुटकी से सिन्दरी की ओर जाने वाले भारी वाहन आबोदेवी पेट्रोल पम्प के बाद NO ENTRY रहेगी।

2. झरिया थाना-

1.घनसार से कतरास मोड (झरिया) तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

2. केंदुआडीह से कतरास मोड़ तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

3.बैकमोड़ थाना-
  • झरिया/केन्दुआडीह की ओर आने-जाने वाले वाहन मटकुरिया चेक पोस्ट/नई दिल्ली मोड होते हुए जाएंगे।

ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा एवं सवारी वाहनों का परिचालन मार्ग एवं NO ENTRY POINT (समय संध्या 04:00 बजे से जुलुस समाप्ति तक रहेगा):

Ram navmi 2024: रणधीर वर्मा चौक धनबाद
  • मेमको मोड की ओर आने वाले सभी प्रकार यो सवारी वाहन ऑटो, ई-रिक्सा गोल बिल्डींग, मेमको गोड, सिटी सेन्टर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक होते हुए पुनः इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य स्थान की ओर जायेंगे।
  • गोल ब्लिडिंग की और आने वाले सभी प्रकार के रापारी वाहन ऑटो, ई-रिक्षा गोल बिल्डींग, मेमको मोड , सिटी सेन्टर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक होते हुए पुनः इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य स्थान की ओर जायेंगे।
  • केन्दुआडीह की ओर आने वाले वाहन मटकुरिया चेकपोस्ट तक आऐंगे एवं पुनः इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य की ओर जायेंगे।
  • झरिया की ओर से आने वाले वाहन धनसार चौक तक आएँगे पुनः इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य की ओर जायेंगे। धनसार चौक से बैंकमोड/हशक्ति मंदिर के तरफ जाना वर्जित रहेगा। (NO ENTRY)
  • भूदा, बलियापुर, हीरापुर झारखण्ड मैदान की तरफ से पुरानी बाजार मनईटाँड की ओर आने वाले वाहन बरमसिया पुल से वापस पुन्न इसी रास्ते से अपने गंतव्य की ओर जायेंगे। बरमसिया पुल से मनईटाँड पुरानी बाजार एवं हीरापुर की तरफ NO ENTRY रहेगा।
  • भूली, विनोद बिहारी चौक के तरफ से आने वाले वाहन बिरसा मुंडा पार्क, मेमको मोड, सिटी सेन्टर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक होते हुए पुनः इसी रास्ते से अपने गंतव्य की ओर जायेंगे।
  • धनबाद नगर से भूली की ओर जाने वाली गाडी ओवरब्रिज पर सुभाष चौक से होते हुए ओवरब्रिज के नीचे से वासेपुर होते हुए भूली जायेगी।
  • श्रमिक चौक से गया पुल/बैंकमोड के तरफ NO ENTRY रहेगा।
  • जे०सी० मल्लिक, पटेल चौक, पानी टंकी, हटिया मोड़, प्रेम नगर गली, रणधीर वर्मा, अनुमंडल कार्यालय रोड़, भोला स्वीटस, रेलवे स्टेशन मजार की ओर से हीरापुर की तरफ NO ENTRY रहेगा।

NO ENTRY/ प्रवेष निषेध हेतु ड्रोप गेट

क०सं०थाना/स्थानड्रोप गेटपु० पदा०पु० कर्मी
1केंदुआडीह मोड़ ड्रोप गेट0102
2धनसार मोड़ड्रोप गेट0102
31 कतरास मोड़ से केंदुआडीह जाने वाले मार्ग में
2 बस्ताकोला से कतरास मोड़ आने
वाले मार्ग में
ड्रोप गेट0102
4सिन्दरी (गौषाला ओ०पी० के पास)ड्रोप गेट0102
5बोर्रागढ़ (आबोदेवी पेट्रोल पम्प के पास)ड्रोप गेट0102
6जोड़ापोखर (डिनोबली स्कूल गेट के पास)ड्रोप गेट0102
7गोल बिल्डींगड्रोप गेट0102
8मेमको मोड़ड्रोप गेट0102
Ram Navmi 2024: रामनवमी को लेकर यातायात पुलिस ने जारी किया रूट मैप
  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Share This Article
Follow:
Mirror media digital laboratory Pvt. Ltd. Established February 2019. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Mirror media is Connecting the people 24x7 and show all news and Views