Homeरेलवेसोननगर से अंकोरहा के बीच तीसरी लाइन के निर्माण को लेकर प्रभावित...

सोननगर से अंकोरहा के बीच तीसरी लाइन के निर्माण को लेकर प्रभावित रहेंगी ट्रेनें, गया तक ही जाएगी धनबाद सासाराम इंटरसिटी

डिजिटल डेस्क, धनबाद: सोननगर से अंकोरहा के बीच तीसरी लाइन के निर्माण को लेकर प्रभावित रहेंगी ट्रेनें, गया तक ही जाएगी धनबाद सासाराम इंटरसिटी, रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक क्षमता में वृद्धि के लिए सोननगर यार्ड रिमाडलिंग एवं सोननगर-अंकोरहा तृतीय लाइन के कमीशनिंग संबंधी अवसंरचना उन्नयन कार्य हेतु एनआई कार्य किया जाना है। सोननगर यार्ड रिमाडलिंग होने तथा तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में विस्तार होने के फलस्वरूप अधिक गाड़ियों का परिचालन किया जा सकेगा तथा ट्रेनों के समय पालन में भी सुधार होगा। इस कारण ट्रेनों का परिचालन रद्द, आंशिक समापन, मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण निम्नानुसार किया जायेगा।

रद्द पैसेंजर ट्रेनें:

  1. गाड़ी सं. 03341/03342 बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल – 11 से 23 फरवरी, 2024 तक रद्द।
  2. गाड़ी सं. 03359/03360 बरकाकाना-वाराणसी-बरकाकाना मेमू पैसेंजर स्पेशल – 15 से 23 फरवरी, 2024 तक रद्द।
  3. गाड़ी सं. 03311/03312 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल – 15 से 23 फरवरी, 2024 तक रद्द।
  4. गाड़ी सं. 03363/03364 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल – 15 से 23 फरवरी, 2024 तक रद्द।
  5. गाड़ी सं. 03381/03382 गया-डेहरी ऑन सोन-गया पैसेंजर स्पेशल – 16 से 23 फरवरी, 2024 तक रद्द।
  6. गाड़ी सं. 03691/03692 गया-डेहरी ऑन सोन-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल – 16 से 23 फरवरी, 2024 तक रद्द।
  7. गाड़ी सं. 03383/03384 गया-डीडीयू-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल – 16 से 23 फरवरी, 2024 तक रद्द।
  8. गाड़ी सं. 03693/03694 डेहरी ऑन सोन-डीडीयू-डेहरी ऑन सोन मेमू पैसेंजर स्पेशल – 16 से 23 फरवरी, 2024 तक रद्द।

रद्द मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें:

  1. गाड़ी सं. 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस – 15 से 24 फरवरी, 2024 तक रद्द ।
  2. गाड़ी सं. 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस – 14 से 23 फरवरी, 2024 तक रद्द ।
  3. गाड़ी सं. 18311 विशाखपट्नम-बनारस एक्सप्रेस – 14, 18 एवं 21 फरवरी, 2024 को रद्द ।
  4. गाड़ी सं. 18312 बनारस-विशाखपट्नम एक्सप्रेस – 15, 19 एवं 22 फरवरी, 2024 को रद्द ।
  5. गाड़ी सं. 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस – 15, 16, 17, 19, 20 एवं 22 फरवरी, 2024 को रद्द ।
  6. गाड़ी सं. 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस – 16, 17, 18, 20, 21 एवं 23 फरवरी, 2024 को रद्द ।
  7. गाड़ी सं. 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस – 14, 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22 एवं 23 फरवरी, 2024 को रद्द ।
  8. गाड़ी सं. 18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस – 15, 16, 17, 18, 20, 21, 22, 23 एवं 24 फरवरी, 2024 को रद्द ।

आंशिक समापन/प्रांरभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:

  1. दिनांक 16 से 23 फरवरी, 2024 तक धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 13305 धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया में किया जायेगा ।
  2. दिनांक 16 से 23 फरवरी, 2024 तक सासाराम से खुलने वाली गाड़ी सं. 13306 सासाराम-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ गया से किया जायेगा ।
  3. दिनांक 16 से 23 फरवरी, 2024 तक पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13243 पटना-गया-भभुआ रोड एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया में किया जायेगा ।
  4. दिनांक 17 से 24 फरवरी, 2024 तक भभुआ रोड से खुलने वाली गाड़ी सं. 13244 भभुआ रोड-गया-पटना एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ गया से किया जायेगा ।
  5. दिनांक 15, 20 एवं 22 फरवरी, 2024 को लखनऊ से खुलने वाली गाड़ी सं. 14262 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस का आंशिक समापन डीडीयू में किया जायेगा ।
  6. दिनांक 16, 21 एवं 23 फरवरी, 2024 को गया से खुलने वाली गाड़ी सं. 14261 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ डीडीयू से किया जायेगा ।
  7. दिनांक 17 फरवरी, 2024 को लखनऊ से खुलने वाली गाड़ी सं. 14260 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस का आंशिक समापन डीडीयू में किया जायेगा ।
  8. दिनांक 18 फरवरी, 2024 को गया से खुलने वाली गाड़ी सं. 14259 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ डीडीयू से किया जायेगा ।
mirrormedia
mirrormediahttps://mirrormedia.co.in
Mirror media digital laboratory Pvt. Ltd. Established February 2019. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Mirror media is Connecting the people 24x7 and show all news and Views

Most Popular