HomeधनबादDhanbadमाया केटरर्स के संचालक को दी गई श्रद्धांजलि : जिले के तमाम...

माया केटरर्स के संचालक को दी गई श्रद्धांजलि : जिले के तमाम कैटरर्स ने शोक सभा का आयोजन कर उनकी आत्मा की शांति कि कामना की

मिरर मीडिया : माया केटरर्स के संचालक अनिल गुप्ता कि सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद सोमवार को एक शोक सभा का आयोजन किया गया जहां जिले के तमाम कैटरर्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी, और उनकी आत्मा की शांति हेतु कामना किया।

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए झारखंड प्रदेश महासचिव द्वारिका तिवारी ने बताया कि बरमसिया के पास 15 सितंबर की रात्रि में ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई थी। माया कैटरर्स तीन पीढ़ी से धनबाद में कार्य करते आ रहा है। उन्होंने धनबाद में हो रही लगातार सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने की मांग की ।

बताने की 15 सितंबर की रात्रि करीब 11:00 बजे के बरमसिया ब्रिज पर ट्रक की चपेट में मोटरसाइकिल सवार के आने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी बाद में उनकी पहचान माया कैटरर के संचालक के रूप में हुई थी

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular