CM हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से मिला झटका : ED के समन के ख़िलाफ याचिका को ख़ारिज करते हुए हाई कोर्ट जाने की दी सलाह
1 min read
मिरर मीडिया : ED के समन के ख़िलाफ सुप्रीम कोर्ट में CM हेमंत सोरेन द्वारा दायर की गई याचिका ख़ारिज कर दी गई है। इसी के साथ मुख्यमंत्री को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जमीन घोटाला के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED के नोटिस के ख़िलाफ एक रिट याचिका दायर की थी कि ईडी के द्वारा उन्हें बार-बार परेशान किया जा रहा है। जबकि उन्होंने अपना पक्ष रख चुके हैं।
वहीं सोमवार को इसकी सुनवाई होनी थी जहाँ सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन की रिट याचिका खारिज करते हुए उन्हें हाई कोर्ट में अपनी बात रखने की सलाह दी है। लिहाजा जाहिर है कि हेमंत सोरेन इसे लेकर झारखंड हाई कोर्ट में मूव करेंगे।
बता दें कि ईडी के समन के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के खिलाफ क्रिमिनल रिट पिटीशन और इंटरलॉक्यूटरी एप्लीकेशन दायर किया था। दोनों याचिकाओं पर जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की अदालत में सुनवाई हुई।
गौरतलब है कि ED ने सीएम हेमंत को चौथा समन भेज कर 23 सितम्बर को रांची स्थित कार्यालय में बुलाया गया है। जबकि इससे पहले भी ईडी ने सीएम को 14 अगस्त, 24 अगस्त और 9 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन सीएम हेमंत सोरेन ईडी के सामने पेश नहीं हुए।