रेलकर्मियों और रेल हित में व्यापक आंदोलन समय की मांग – शिव गोपाल मिश्रा
मिरर मीडिया : जे पी तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, के जोरदार नारों के साथ भारत में रेलकर्मियों के सबसे बड़े यूनियन आल इंडिया रेलवमेंस फेडरेशन की कार्यकारिणी कमिटी की बैठक पटना स्थित सामुदायिक भवन में दिनांक 11.10.2021 को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मदिवस पर प्रारंभ हुई। इस महत्वपूर्ण द्वि- दिवसीय बैठक का आयोजन ईसीआरकेयू के तत्वावधान में हो रहा है।
बैठक के प्रारंभ में ईसीआरकेयू के अध्यक्ष डी के पांडेय के नेतृत्व में ईसीआरकेयू के केन्द्रीय पदाधिकारियों द्वारा एआईआरएफ के पदाधिकारियों का स्वागत कार्यक्रम का संचालन किया। इसके बाद ईसीआरकेयू के महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव ने सम्पूर्ण भारतीय रेल के सभी जोन से आए पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए उनके समक्ष फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष तथा सम्पूर्ण क्रांति के जनक द्वारा तात्कालिन केन्द्र सरकार की मनमानी, बेरोजगारी, शिक्षा, मजदूर, किसान तथा छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चलाए गए राष्ट्रव्यापी आंदोलन का संक्षिप्त इतिहास प्रस्तुत किया।
फेडरेशन की इस कार्यकारिणी समिति की बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष जे आर भोंसले ने किया तथा संचालन महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने किया। बैठक में अपने वक्तव्य रखते हुए वक्ताओं ने एकमत से कहा कि वर्तमान में रेलवे बदलाव के दौर से गुजर रहा है। हमारे समक्ष निजीकरण तथा ठेकेदारी प्रथा का खतरा है। नयी पेंशन सिस्टम ने युवा रेलकर्मियों की सेवानिवृत्ति के बाद का उनका जीवन अंधकार और अनिश्चितता में डाल रखा है। जे पी आंदोलन ने तात्कालिक केन्द्र सरकार की निरंकुशता को समाप्त कर भारत की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में आमूलचूल परिवर्तन कर दिया।आज रेलवे सहित किसानों, छात्रों, बेरोजगारों, छोटे व्यापारियों सहित समस्त आम देशवासियों का जीवन काफी तनावपूर्ण और भविष्य की अनिश्चितता से भरा हुआ है।
इन सब से मुक्ति के लिए तथा देश को एक नई दिशा और दशा देने के लिए जयप्रकाश नारायण की तरह व्यापक जनआंदोलन की आवश्यकता है। फेडरेशन का भी दायित्व है कि उसका शीर्ष नेतृत्व आगे आए और रेलकर्मियों के सवालों का समाधान करे। बैठक में फेडरेशन की महिला प्रतिनिधि चंपा वर्मा, प्रवीणा, मृदुला, तबस्सुम सहित कई महिला सदस्या उपस्थित रहे. फेडरेशन नेतृत्व में वेणु पी नायर, एस के त्यागी, के एल गुप्ता, बसंत चतुर्वेदी, मुकेश माथुर, मुकेश गालव, गौतम मुखर्जी, अमित घोष, जसवंत सिंह सैनी, परितोष पाल, एल एन पाठक सहित वर्किंग कमिटी के सभी सदस्य और जोनल सेक्रेटरी शामिल रहे।
बैठक के आयोजन में ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन, कार्यकारी अध्यक्ष एस एस डी मिश्रा, मनीष कुमार, मिथिलेश कुमार, बिंदु कुमार, मनोज पांडेय, संजय मंडल, ओमप्रकाश, जोनल सेक्रेटरी सह केन्द्रीय कोषाध्यक्ष ओ पी शर्मा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उपरोक्त जानकारी ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके खवास ने दी।