Homeधनबादबिजली कटौती से परेशान : गर्मी में बढ़ी खपत और घट गई...

बिजली कटौती से परेशान : गर्मी में बढ़ी खपत और घट गई बिजली की आपूर्ति

मिरर मीडिया : जिस प्रकार से गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है लोगों का घर में भी रहना दुस्वार हो रहा है। उसपर से भी बिजली की कटौती से और भी समस्या विकट हो गई है। आलम ये है कि अप्रैल का महीना खत्म होने वाला है। गर्मी और लू के थपेड़े से लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं। लेकिन घर में भी मुश्किलें कम नहीं हो रही है। इसका एकमात्र कारण है बिजली संकट। धनबाद में रात और दिन में अघोषित बिजली कटौती से हाल बेहाल है। हर आधे से 1 घंटे के बाद 10 से 20 मिनट के लिए बिजली कट रही है। वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोकल फॉल्ट के अलावा भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर और मशीनों को बचाने के लिए बिजली काटनी पड़ रही है। दिन में 20 से 50 लोकल फाल्ट होने पर उन्हें संभालने के लिए शटडाउन के अलावा डीवीसी से मिलने वाले दोस्तों पर ध्यान देना पड़ता है।

10 घंटे कट रही बिजली

[su_dropcap]शहर [/su_dropcap] के मनाइटांड़, बरमसिया, पॉलिटेक्निक, भूली आदि क्षेत्र में सुबह से रात तक 10 घंटे तक बिजली गुल रही। वही टुंडी, गोविंदपुर, तोपचांची के ग्रामीण इलाकों में भी यही हाल है। बिजली विभाग की मानें तो 40 प्रतिशत बिजली की खपत बढ़ गई है। लोड कम करने के लिए रोटेशन के आधार पर बिजली दी जा रही है। ऐसा नहीं करने पर बिजली की व्यवस्था पूरी तरह ठप हो सकती है।

360 मेगावाट से अधिक बिजली की खपत

[su_dropcap]जिले [/su_dropcap] में 360 मेगावाट से अधिक बिजली की खपत पहुंच गई है। जबकि डीवीसी से 220 से 240 मेगावाट बिजली मिल रही है। इसके अलावा 50 से 60मेगावाट कांडा ग्रिड सेम बिजली दी जा रही है। बड़े हुए लोड को मेंटेन करने के लिए बिजली कटौती हो रही है।

डीवीसी से जुड़ेगा आमाघाट

मुख्यालय से पहले होने के बाद बुधवार की शाम 5:00 बजे के बाद आमा घाट को डीवीसी से जोड़ने का काम पूरा कर लिया गया है। हालांकि बिजली लोड बड़ा होने के कारण डीवीसी की ओर से सब स्टेशन को गोरी बिजली नहीं दी गई है। ऐसे में बिजली विभाग खरिकाबाद और कांडा फीडर को डीवीसी के पावर पर चल रहा है। दूसरे फीडर को कांडा ग्रिड से मिल रही बिजली से चलाया जा रहा है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular