Homeधनबादअधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने से परेशान युवक ने उपायुक्त कार्यालय...

अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने से परेशान युवक ने उपायुक्त कार्यालय परिसर में आत्मदाह का किया प्रयास

मिरर मीडिया : खरखरी नारायण धौड़ा के दीलू पासवान ने आज जिले के वरीय अधिकारियों द्वारा आवेदन पर सुनवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि सुरक्षाकर्मियों और मीडियाकर्मियों की सजगता के कारण एक बड़ी घटना होने से बच गई।

दरअसल पिछले सात नवंबर को कोयला चोरों ने उसकी पिटाई करते हुए उसकी दुकान को ध्वस्त कर दिया था। जिसकी शिकायत स्थानीय थाना से लेकर जिले के एसएसपी संजीव कुमार और उपायुक्त संदीप सिंह से की। पर तीन महीने बीत जाने के बाद भी कोई कारवाई नहीं होता हुई।

युवक कि माने तो कार्रवाई नहीं होने के कारण बढ़े मनोबल के साथ आरोपी उसके साथ प्रतिदिन गाली गलौज और मार पीट कर रहे हैं। इससे तंग आकर उसने आज आत्मदाह करने का प्रयास किया। इधर घटना की सुचना मिलने पर पुलिस ने युवक को एहतियातन हिरासत में ले लिया लेकिन देर शाम उसे चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया।

गौरतलब है कि युवक सुबह में ही कलेक्टरेट परिसर में पहुंच गया था। प्रयास के बावजूद उपायुक्त से नहीं मिल पाने के बाद नाराज युवक ने पोर्टिको में आकर एक बोतल से अपने शरीर पर कैरोसन तेल उड़ेनला शुरू कर दिया। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों के साथ वहां मौजूद कुछ मीडियाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसके हाथ से बोतल छीन लिया और उसके शरीर पर पानी डाल उसके इरादे को विफल कर दिया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular