
धनबाद: करमाटांड़ के लैंड मार्क सोसाइटी में रहने वाले दो दर्जन परिवार सोसाइटी के अंदर ही कैद हो गए। गुरुवार को सोसाइटी के रास्ते को जेसीबी से खोद दिया गया है।जिसके बाद आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है।
बता दें कि करमाटांड़ में बिल्डर एवं रैयतों की रस्साकशी में लैंडमार्क सोसाइटी में बसे दो दर्जन से अधिक परिवार कैद हो गये हैं। भुक्तभोगी विपिन कुमार सिन्हा सहित अन्य लोगों का कहना है कि रैयत-बिल्डर के बीच उत्पन्न विवाद के बाद आक्रोशित रैयतों ने कॉलोनी के ठीक आगे जेसीबी से बड़ा गड्डा खोद दिया है उससे वहां बसे लोगों का बाहर निकलना बंद हो गया है।
लोगों का कहना है कि राशन आदि के लिए हाट बाजार जाना पड़ता है।बुधवार शाम से ही लोग घरों में ही कैद हैं कॉलोनी के बाहर स्थित गेट को बंद कर दिया गया है भुक्तभोगी लोगों ने कई बार बिल्डर से गुहार लगायी, पर बिल्डर आजकल की बात कह मामला टालता रहा।

इधर बिल्डर संदीप तिवारी का कहना है कि मामला रैयतों के आपसी विवाद का है, जिसे सुलझाने की कोशिश चल रही है। शुक्रवार सुबह तक मामला सलट जायेगा।फिलहाल दो दर्जन परिवारों का निकलना बंद हो गया है।
वहीं ,सोसाइटी के लोगों ने गुरुवार को बलियापुर थाना को आवेदन देकर कहा है कि दो वर्षों से लैंडमार्क सोसाइटी में रह रहे हैं। संजीत तिवारी समिति के एचडी है।14 फरवरी को लोगों ने गेट बंद कर 4 फुट का गड्डा खोद दिया है। इससे रास्ता बाधित हो गया है।इससे मुक्ति दिलायी जाए।